विराट का सबसे बड़ा दुश्मन भी हुआ चयनित", World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम घोषित

World Cup 2023: वहीं, एशिया कप में अफगान टीम का हिस्सा रहे गुलबदन नईब, रियाज हसन, करीम जनात, शराफुद्दीन अशरफ और मोहम्मद सलीम सैफी World Cup टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राशिद खान World Cup के स्टार खिलाड़ियों में से एक होने जा रहे हैं

अफगानिस्तान ने साल के आखिर में भारत में होने वाले World Cup 2023 का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में 23 साल के अजमतुल्लाह ओमाराजी को भी टीम में जगह मिली है, जो Asia Cup 2023 में टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन एक बात साफ है कि जब अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो विराट कोहली के "सबसे बड़े दुश्मन" नवीन-उल-हक को बॉलिंग के दौरान कोहली...कोहली भारत में फिर से सुनना पड़ेगा. करोड़ों फैंस अभी भी इस साल आईपीएल में लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए मैच को नहीं भूले हैं. आज भी उनके और कोहली के बीच "नजरों की तनातनी" को गूगल पर सर्च किया जा सकता है. और ये तस्वीरें हमेशा आगे भी उन घटनाओं को सामने लाती रहेंगी, जो खेल के लिहाज से बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहीं. 

वहीं, एशिया कप में अफगान टीम का हिस्सा रहे गुलबदन नईब, रियाज हसन, करीम जनात, शराफुद्दीन अशरफ और मोहम्मद सलीम सैफी World Cup टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं. इनमें नईब और अशरफ और फरीद अहमद मलिक World Cup के लिए टीम के साथ ट्रैवल करने वाले रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहेंगे. World कप के लिए टीम इस प्रकार है:

Advertisement


1. हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) 2. इब्राहिम जादरान 3. रहमतुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) 4. रियाज हसन 5.रहमत शाह 6. नजीबुल्लाह जादरान 7. मोहम्मद नबी 8. इकराम अलीखिल  9. ओमारजई 10. राशिद खान 11. अब्दुल रहमान 12. नूर अहमद 13. मुजीब-उर-रहमान 14. फजलहक फारुकी 15. नवीन-उल हक

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Baramulla से Bhuj तक 26 स्थानों पर Drone Attack | Operation Sindoor