"अपना सब कुछ देने..." वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कोहली ने कर दिया 'विराट' ऐलान, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

Virat Kohli on WC 2023: टीम इंडिया अब खिताब के लिए अपने 12 साल लंबे इंतजार को खत्म करने के लिए उत्सुक है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Team India WC 2023

Virat Kohli on World Cup 2023: क्रिकेट के महासमर की शुरुआत होने वाली है जी हां 15 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, सभी टीमें कप जीतने के इरादे से मैदान पर जरूर उतरेंगी लेकिन टीम इंडिया अपने साल 2011 के उस वर्ल्ड कप के सफर को एक बार फिर से जीना चाहेगी, वर्ल्ड कप 2023 को लेकर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ विराट कोहली का कहना है की वो और टीम के उनके साथी खिलाड़ी भारतीय दर्शकों के सपनों को एक बार फिर से साकार करने के इरादे से उतरेगी, टीम इंडिया ने अब तक दो बार विश्व कप अपने नाम किया है, भारत ने आखिरी वर्ल्ड कप 2011 में ट्रॉफी अपने नाम की थी जब भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से मेजबानी की थी, भारतीय फैंस को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी का वो छक्का तो याद ही रहेगा जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था.

लेकिन कोहली अब खिताब के लिए अपने 12 साल लंबे इंतजार को खत्म करने के लिए उत्सुक हैं, जो क्रमशः ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में 2015 और 2019 संस्करण जीतने से चूक गए थे. कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "हमारे प्रशंसकों का जुनून और अटूट समर्थन विश्व कप जीतने के हमारे दृढ़ संकल्प को बढ़ाता है..."

"पिछले विश्व कप जीत की यादें, खासकर साल 2011 की जीत, हमारे दिलों में बसी है और हम अपने प्रशंसकों के लिए नई यादें बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं, जो हमारे प्रशंसकों की भावनाओं को पूरी तरह से दर्शाता है और हम उनके सपनों को साकार करने के लिए अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं."

कोहली के विचारों से हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा ने भी सहमति जताई. उन्होंने कहा, "एक क्रिकेटर के रूप में, यह जानने से ज्यादा प्रेरणादायक कुछ भी नहीं है कि लाखों प्रशंसक आपके पीछे खड़े हैं, आपकी सफलता के लिए जयकार कर रहे हैं." "यह अभियान टीम इंडिया को जीतते देखने के लिए हमारे प्रशंसकों के गहरे जुनून को दर्शाता है.

"यह एक ऐसी यात्रा है जिसे हम पूरे देश के साथ मिलकर शुरू कर रहे हैं, और हम मैदान पर अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" भारत अपना विश्व कप अभियान 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला