IND vs PAK T20 WC 2024: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर रणनीति पर विराट कोहली ने बयान से मचाई खलबली

Virat Kohli on IND vs PAK: 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया करेगी अपने अभियान की शुरुआत और 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा मुकाबला

Advertisement
Read Time: 3 mins
V

Virat Kohli on IND vs PAK T20 WC 2024: भारतीय टीम विश्व कप के अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी, लेकिन इससे पहले बता दें कि भारतीय प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन और कौन-सी कांबिनेशन जो होगी जो मैदान पर सबसे सही और सटीक बैठेगी और इसको लेकर लगातार दांव पेंच कप्तान और कोच सोच रहे होंगे. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बहुत सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिर ओपनिंग के तौर पर क्या विराट-रोहित की जोड़ी उतरेगी और गेंदबाजी कांबिनेशन में टीम स्पिनर्स को लेकर आयरलैंड की खिलाफ उतरेगी क्योंकि पिच की रंगत कुछ ऐसी है जिस पर अब तक भारतीय टीम ने एक प्रैक्टिस मैच खेला है और आगे का मुकाबला भी उन्हें इसी मैदान पर खेलना है.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर विराट ने कहा 

 मैं कभी किसी टीम के खिलाफ रणनीति नहीं बनाता हूं. (Virat Kohli on India vs Pakistan Match) मैं मैदान पर माहौल के हिसाब से अपना खेल खेलता हूं. मैंने कभी किसी टीम को रेटिंग के हिसाब से नहीं देखा है. मेरे लिए मेरा खेल और माहौल सबसे अहम होता है और गेम ये नहीं जामता है की कौन सी टीम मैदान पर है, जर्सी बेशक ही अलग रहती है लेकिन खेल हमेशा बेसिक को ध्यान देखकर खेला जाता है. बाहरी फैक्टर पर चीज़े नहीं निर्भर होरी हैं, आपको मोटिवेशन तभी मिलेगा जब आप खेल को सही दिशा में खेलेंगे और जीत के लिए खेलेंगे 

प्रैक्टिस मैच की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश को 60 रन से हराकर मुकाबला जीता था और 5 जून को (Team India Playing 11 vs Ireland) आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बहुत सी चीज़े साफ हो जाएंगी. प्लेइंग इलेवन कंबिनेशन को लेकर लगातार जारी है कि विराट और रोहित को ओपनिंग करना चाहिए. सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा है कि विराट और रोहित को ओपनिंग करना चाहिए और यशस्वी जायसवाल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए यानी विराट को लेकर ओपनिंग के तर्ज पर इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि आईपीएल के दौरान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी किया था और सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा रन बनाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
जहां सरकार नहीं पहुंच सकती वहां समाज के लिए हम कोशिश करते हैं : Dr. Aneel Murarka
Topics mentioned in this article