DC vs RCB: 'लोग भूल रहे हैं कि...',ऑरेंज कैप हासिल करने के बाद विराट कोहली का बड़ा ऐलान, मचाई खलबली

Virat Kohli snatched the Orange Cap from Suryakumar Yadav in IPL 2025: कोहली इस समय आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, दिल्ली को हराकर आरसीबी अब प्वाइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli Orange Cap in IPL 2025

Virat Kohli big Statement after beat DC in IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने कमाल कर दिया है. कोहली आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में 11वीं बार 400+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन भी कोहली 400 से ज्यादा रन बनाने में सफल हो गए हैं. कोहली इस समय आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, दिल्ली को हराकर आरसीबी अब प्वाइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर पहुंच गई है. ऐसे में किंग कोहली ने आईपीएल 2025 को लेकर बात की. मैच के बाद बात करते हुए किंग कोहली ने माना है कि इस बार आरसीबी कुछ अलग करने वाली है. 

दिल्ली से मिली जीत के बाद कोहली का बयान वायरल

विराट कोहली ने दिल्ली पर मिली जीत के बाद कहा, "यह एक बेहतरीन जीत थी, खास तौर पर सतह को देखते हुए.  हमने यहां कुछ मैच देखे और यह विकेट उन मैचों की तुलना में अलग था. जब भी कोई लक्ष्य का पीछा करता है, तो मैं डगआउट से जांच करता रहता हूं कि हम सही रास्ते पर हैं या नहीं. कोहली ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा,  "मैं कोशिश करता हूं कि मेरे सिंगल और डबल्स न रुकें ताकि खेल में ठहराव न आए.. लोग साझेदारी के महत्व को भूल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में साझेदारी के माध्यम से गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करना अहम रहा है."

विराट कोहली ने क्रुणाल पंड्या की भी तारीफ की और कहा, "क्रुणाल शानदार थे, वे प्रभाव डाल सकते हैं और यह सही समय था. हमने उनसे बात किया, क्रुणाल मुझे लगातार कहते रहे कि जब तक वे अपने मौके का फायदा उठा रहे हैं, तब तक मैं रुकूं."

Advertisement

टिम डेविड की भी तारीफ की कोहली ने

फिनिशर्स के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, "हमारे पास टिम डेविड के रूप में अतिरिक्त ताकत है, साथ ही जितेश भी है.  पारी के अंत में यह ताकत निश्चित रूप से आपकी मदद करती है..और अब रोमारियो भी." गेंदबाजों की तारीफ करते हुए पूर्व आरसीबी कप्तान ने कहा, "हेजलवुड और भुवी विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, यही कारण है कि जोश के पास पर्पल कैप है. क्रुणाल ने जिस तरह से अपनी गति में विविधता लाई, वह लाजवाब था. सुयश हमारे लिए डार्क हॉर्स रहे हैं, भले ही उनके पास विकेट न हों. हमारे स्पिनर बीच के ओवरों में आक्रमण करते रहते हैं. बता दें कि कोहली के आउट होने के बाद, टिम डेविड ने सिर्फ पांच गेंदों पर 19 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char