Virat Kohli Nitin Menon: चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक ऐसी घटना घटी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, पांचवें दिन लंच के पहले 35वे ओवर की चौथी गेंद पर हेड अश्विन (Ashwin) की गेंद पर LBW आउट होने से बच गए. दऱअसल, अश्विन ने LBW आउट की अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. जिसके बाद अश्विन ने कप्तान रोहित से बात की, लेकिन आखिर में कप्तान रोहित (Rohit Sahrma) और अश्विन ने काफी बातचीत करने के बाद DRS लेने का फैसला नहीं लिया. ऐसे में फिर कोहली ने अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon cricket umpire) से मजे लिए और यह कहते हुए स्टंप माइक में पकड़े गए, ' मैं होता होता तो आउट था..', कोहली की बात सुनकर अंपायर मुश्कुराने लग जाते हैं और थम्स अप देकर कोहली की ओर इशारा करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कोहली ने 3 साल बाद जमाया टेस्ट शतक
बता दें कि विराट कोहली ने 3 साल के बाद टेस्ट में शतक लगाया है. इससे पहले कोहली ने आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था. अब अहमदबाद में किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक ठोक दिया है. कोहली ने 186 रन की पारी खेली. अपनी पारी में विराट ने 364 गेंद का सामना किया और साथ ही 15 चौके लगाए.
कोहली के शतक पर वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
विराट कोहली ने 186 रन की पारी खेली, जिसके बाद उनके वाइफ अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया. अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'बीमारी में भी जिस तरह से आपने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी की. ये मुझे हमेशा प्रेरित करता है.' बता दें कि विराट कोहली के बीमार होने की खबर पहले सामने नहीं आई थी. लेकिन अनुष्का शर्मा की स्टोरी से तो यही समझ आता है कि कहीं ना कहीं विराट कोहली बीमार होने के बावजूद टीम के लिए खेल रहे थे. कोहली ने करीब 8 घंटे बल्लेबाज़ी की है और 186 रन बनाने के लिए उन्होंने 364 गेंदों का सामना किया.
--- ये भी पढ़ें ---
* अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने पर क्या होगा, क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, जानिए समीकरण
* 'T-20 क्रिकेट में मचा बवाल, पाकिस्तानी बैटर ने 9 छक्के, 12 चौके लगाकर बना दिया रिकॉर्ड, 24 घंटे के अदर PSL का बदल दिया इतिहास, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi