VIDEO: 1000 साल पुराने मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का के साथ की विधिवत पूजा

Virat Kohli Visits Ayodhya Hanumangarhi Temple With Wife Anushka Sharma: विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की

Virat Kohli Visits Ayodhya Hanumangarhi Temple With Wife Anushka Sharma: विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी हाल ही में अलविदा कह दिया है. उसके बाद उन्हें भक्ति भाव में ज्यादा डूबा हुआ पाया जा रहा है. हाल ही में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद अब वह अयोध्या पहुंच गए हैं. जहां उन्हें करीब 1000 साल पुराने मंदिर हनुमान गढ़ी में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पूजा-पाठ  करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान का एक वीडियो ANI न्यूज एजेंसी की तरफ से भी साझा किया गया है. जिसमें बताया गया है, 'भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की.'

ANI न्यूज एजेंसी की तरफ से साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर का पुजारी उन्हें विधिवत पूजा-पाठ करा रहा है. इस दौरान वह भी काफी गंभीरता के साथ भक्ति भाव में लीन नजर आए. स्टार बल्लेबाज ने मंदिर में मत्था टेकते हुए भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ मंदिर परिसर में कुछ देर तक समय भी बिताया.  

आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं कोहली 

विराट कोहली मौजूदा समय में आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं. जहां वह आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. जारी सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन अबतक सराहनीय रहा है. आरसीबी के उम्दा प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. लीग राउंड में जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन दिखाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वह अपने खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है.

आपको बता दें कि विराट कोहली के इस धार्मिक यात्रा कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया था और मीडिया के पहुंचने के बाद मीडिया कर्मियों को उनसे काफी दूर रखा गया था. यही वजह रही कि कोहली की मीडिया संग कोई कोई बातचीत नहीं हुई और वह साधु संतों का आशीर्वाद लेने के बाद वह वापस चले गए. 

यह भी पढ़ें- 'जो लोग...', पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक गलती और टीम से बाहर कर देंगे मोहम्मद यूसुफ, दी खुली चुनौती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rafale Aircraft को लेकर क्या है भारत का प्लान | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article