BCCI की सख्ती के बाद भी रणजी ट्रॉफी से दूर रहेंगे विराट कोहली और केएल राहुल, बड़ी वजह आई सामने

Virat Kohli and KL Rahul not available for Ranji Trophy: विराट कोहली और केएल राहुल आगामी रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे. कोहली और केएल राहुल, बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया है कि उन्हें कुछ चोटें लगी हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: BCCI के सख्त तेवरों के बाद भी रणजी से दूर रहेंगे विराट कोहली और केएल राहुल

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. इसके बाद बीसीसीआई ने सख्ती दिखाई. बोर्ड ने 10 प्वाइंट का एक दिशानिर्देश जारी किया, जिसमें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य बताया गया. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में खेलने से छूट तभी मिलेगी, जब चयन समीति के मुखिया से अप्रूवल लिया गया हो. वहीं बीसीसीआई के सख्त तौर पर कहने के बाद भी खबर है कि विराट कोहली और केएल राहुल आगामी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे.

ईएनपीएसक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली और केएल राहुल आगामी रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे. कोहली और केएल राहुल, बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया है कि उन्हें कुछ चोटें लगी हैं, जिसके कारण वे 23 जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के अगले दौर में नहीं खेल पाएंगे.

पता चला है कि कोहली को गर्दन में दर्द था और सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को उन्होंने इंजेक्शन लिया था. कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है, जिसके चलते उन्हें राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच से बाहर होना पड़ा. केएल राहुल की कोहनी में चोट है, जिसके कारण वह बेंगलुरू में पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के मैच से बाहर रहेंगे.

Advertisement

कोहली और राहुल के पास रणजी ट्रॉफी खेलने का एक और मौका है, जिसका ग्रुप चरण का अंतिम दौर 30 जनवरी से शुरू होगा, ये मैच 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के करीब समाप्त होंगे. कोहली और राहुल दोनों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की दौड़ में हैं, जिसके लिए टीमों की घोषणा शनिवार को की जाएगी. अगले रणजी ट्रॉफी दौर में खेलने वाले टेस्ट नियमित खिलाड़ियों में ऋषभ पंत (दिल्ली), शुभमन गिल (पंजाब) और रवींद्र जडेजा (सौराष्ट्र) शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Karun Nair: "सब कुछ मेरे..." इतिहास रचने के बाद करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: "चेतेश्वर पुजारा की तरह..." संजय मांजरेकर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को दी अहम सलाह

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Airstrikes Pakistan | आतंकी Masood Azhar के परिवार के 10 लोग मारे गए | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article