वो दो बल्लेबाज जिन्होंने Asia Cup के टी20 फॉर्मेट में जड़ा है शतक

Century in Asia Cup T20 Format: भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के विरुद्ध यह यादगार पारी खेली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Century in Asia Cup T20 Format
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में विराट कोहली और बाबर हयात ही शतक लगाने वाले दो बल्लेबाज हैं
  • विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रन नाबाद बनाए थे जिसमें छह छक्के और बारह चौके शामिल थे
  • कोहली और केएल राहुल ने मिलकर 12.4 ओवर में 119 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Century in Asia Cup T20 Format: टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सिर्फ दो ही बल्लेबाजों के नाम शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. इनमें एक विराट कोहली हैं, तो दूसरे बाबर हयात. संयोग ऐसा कि दोनों बल्लेबाजों के नाम 122 रन की पारी दर्ज है. आइए, इन पारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.  विराट कोहली, भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के विरुद्ध यह यादगार पारी खेली थी. कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल के साथ मैदान पर उतरे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 12.4 ओवरों में 119 रन की साझेदारी हुई.

केएल राहुल 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोहली ने 61 गेंदों में छह छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के दम पर भारत ने दो विकेट खोकर 212 रन जुटाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 111 रन ही बना सकी. इब्राहिम जादरान ने टीम के खाते में 64 रन जोड़े. वहीं, भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में महज चार रन देकर पांच शिकार किए. भारत ने मुकाबला 101 रन से अपने नाम किया.

बाबर हयात : हांगकांग की तरफ से 19 फरवरी 2016 को ओमान के खिलाफ बाबर ने यह शानदार पारी खेली. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम ने पांच विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. टीम के लिए जतिंदर सिंह ने सर्वाधिक 42 रन जोड़े, जबकि आमिर अली ने नाबाद 32 रन की पारी खेली.

इसके जवाब में हांगकांग का खेमा निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 175 रन ही बना सका. भले ही टीम ने मैच गंवा दिया, लेकिन बाबर हयात ने 60 गेंदों में सात छक्कों और नौ चौकों की मदद से 122 रन की पारी खेलते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. ओमान ने मुकाबला पांच रन से जीता.


 

Featured Video Of The Day
New York में तिरंगे का जलवा, Rashmika-Vijay Deverakondai के साथ India Parade Day 2025 | USA
Topics mentioned in this article