Virat kohli record: वनडे में 46वां शतक ठोककर कोहली ने किया 'विराट' कारनामा, एक साथ बनाए कई रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Virat kohli record: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली (Virat KOhli) ने शानदार 166 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली का वनडे में यह 46वां शतक है. कोहली ने अपनी 166 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पाई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Virat kohli record कोहली का विराट कारनामा

Virat kohli record: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली (Virat KOhli) ने शानदार 166 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली का वनडे में यह 46वां शतक है. कोहली ने अपनी 166 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पाई. कोहली अब भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

# सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में अपने घर (भारत में) पर 20 शतक ठोके थे. वहीं, अब कोहली के नाम अपने घर पर यानि भारत में कुल 21 शतक दर्ज हो गए हैं. इसके अलावा कोहली वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. श्रीलंका के खिलाफ विराट ने वनडे में 10 शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक ठोके हैं.

# इसके साथ-साथ कोहली भारत की धरती पर सबसे तेज 150 रन ठोकने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. ऐसा कर कोहली ने 106 गेंद पर 150 रन का स्कोर पूरा किया था. वहीं, इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली के नाम था. जॉर्ज बेली ने 109 गेंद पर 150 रन भारत में खेलते हुए ठोके थे. 

Advertisement

# विराट कोहली वनडे में अपने घर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीकी जैक कैलिस को इस मामले में पछाड़ दिया है. कैलिस ने वनडे में 5186 रन अपनी धरती पर खेलते हुए बनाए थे. वहीं, अब विराट ने भारत में वनडे क्रिकेट में कुल 5200 रन दर्ज हो गए हैं. इस मामले में कोहली से आगे रिकी पोंटिंग और तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने भारत में खेलते हुए वनडे में 6976 रन बनाए हैं तो वहीं, पोंटिंग ने अपने घर  पर खेलते हुए वनडे में 5521 रन बनाए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे

Advertisement

विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीने बाद रुकेगी जंग! इजरायल और हमास किन शर्तों पर सहमत हुए?
Topics mentioned in this article