Virat Kohli and Anushka Sharma's emotional hug: भारत ने रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत के बाद खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया तो वहीं भारत के दिग्गज विराट कोहली ने अपनी वाइफ को गले से लगाकर जीत का भरपूर जश्न मनाया. दरअसल, मैच के जश्न के बीच कोहली और उनकी वाइफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें किंग अपनी क्वीन को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है.
बता दें कि मैच में कोहली केवल 1 रन ही बना सके थे. जब कोहली आउट हुए थे तो दर्शक दीर्घा में बैठी अनुष्का काफी इमोशनल नजर आई थी. ऐसे में जब भारत ने जीत हासिल किया तो अनुष्का की खुशी देखने बन रही थी. बता दें कि भारत ने फाइनल में रोहित शर्मा की शानदार पारी दम पर 4 विकेट से खिताब जीत लिया. रोहित ने मैच में 76 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
भारत विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रहा है जिसने लगातार नॉकआउट चरणों में जगह बनाई है जिसमें 2003 वनडे विश्व कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2023 वनडे विश्व कप तथा 2019-21 और 2021-23 चक्र में दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में प्रवेश करना शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया हालांकि सभी प्रारूपों में सबसे सफल टीम है जिसने वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट में उसकी ट्रॉफियों की संख्या 10 है. इसमें उसने छह बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023) वनडे विश्व कप जीता है, 2021 में एक बार टी20 विश्व कप, 2006 और 2009 में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी और 2021-23 चक्र में एक बार डब्ल्यूटीसी जीता है.