Vipraj Nigam Took A Brilliant Catch: आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला बीते रविवार (30 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया. जहां दिल्ली की टीम सात विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान डीसी के युवा स्टार विपराज निगम ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा. जिसे देखा वहां उपस्थित हर कोई हैरान रह गया. निगम की तरफ से क्रिकेट प्रेमियों को यह हैरतअंगेज कैच 11वें ओवर में देखने को मिला. दिल्ली की तरफ से मोहित शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया. मगर बल्ले और गेंद के बीच सही तरीके से संपर्क नहीं हो पाने की वजह से गेंद हवा में उछल गई. जहां बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात विपराज ने पीछे की तरफ से दौड़ लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया.
विपराज के उम्दा कैच का नतीजा यह रहा कि विपक्षी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच 168.42 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले. क्लासेन का जब विकेट गिरा. उस दौरान टीम का स्कोर 10.5 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 114 रन था.
वही बात करें पिछले मुकाबले में विपराज निगम के प्रदर्शन के बारे में तो उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका तो हासिल नहीं हुआ. मगर गेंदबाजी में वह कुछ खास प्रभावी नजर नहीं आए. मैच के दौरान उन्होंने कुल दो ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.50 की इकोनॉमी से 21 रन खर्च कर दिए, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- 'मैं जरूरत पड़ने...,' आखिर तीसरे स्थान पर क्यों बलेल्बाजी कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़? हार के बाद किया खुलासा