विनोद कांबली जो रातों-रात बने थे स्टार लेकिन अपने रवैया के कारण आज है पाई-पाई को मोहताज

Vinod Kambli Story: एक समय बेहद प्रतिभाशाली माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाल सखा विनोद कांबली (Vinod Kambli) तंगहाली में हैं और नौकरी के लिए गुहार लगा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 27 mins

कितनी मदद करे सचिन, जब रवैया हो ऐसा!

एक समय बेहद प्रतिभाशाली माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाल सखा विनोद कांबली (Vinod Kambli) तंगहाली में हैं और नौकरी के लिए गुहार लगा रहे हैं. अपनी बिंदास जीवनशैली के लिए मशहूर रहे 50 साल के कांबली आज बीसीसीआई (BCCI) से मिलने वाले 30 हज़ार रुपए की पेंशन पर गुज़ारा कर रहे हैं.

पाई-पाई को मोहताज़ विनोद कांबली अपनी हालत के लिए क्या ख़ुद हैं ज़िम्मेदार?

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होने कहा कि उन्हें क्रिकेट से जुड़े किसी काम की तलाश है। वे मुंबई क्रिकेट संघ से अपने घर के पास क्रिकेट से जुड़ा कोई काम मांग रहे हैं. 2019 में मुंबई T20 लीग में वे कोच का काम कर रहे थे लेकिन कोविड के कारण ये काम भी खत्म हो गया. सचिन ने उन्हें मुंबई के नेरूल के Middlesex Global Academy में कोच का काम दिलाया था. मगर कांबली के लिए हर दिन 30 किलोमीटर दूर नेरूल जाना थकाने वाला काम था।. 

"मैं 5 बजे सुबह उठता था, कैब लेकर डीवाई पाटील स्टेडियम जाता था. मेरे लिए ये थकाने वाला काम था. उसके बाद शाम में, मैं बीकेसी मैदान पर कोचिंग देता था. मैं एक रिटायर्ड क्रिकेटर हूं. मैं बीसीसीआई से मिलने वाले पेंशन पर पूरी तरह निर्भर हूं. इसी से परिवार के साथ गुज़र-बसर कर रहा हूं."

क्या नौकरी के लिए 30 किलोमीटर जाना सचमुच थकाने वाला है? आप एक एथलीट रहे हैं यहां तो आम आदमी महानगरों में आपसे ज़्यादा सफ़र करता है! दिल्ली की बात करें तो हर रोज़ सैकड़ों लोग नोएडा-गाज़ियाबाद से गुड़गांव जाते और आते हैं. नवी मुंबई से कितने लोग बीकेसी जाते हैं।. इस रवैए के साथ सचिन तेंदुलकर क्या और कब तक मदद कर पाएगा?

Advertisement

"सचिन को सब पता है लेकिन मैं उनसे कोई उम्मीद नहीं कर रहा हूं. उसने मुझे TMGA-तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी का काम दिलाया. मैं बहुत ख़ुश था, वो बहुत अच्छा दोस्त है. हमेशा साथ दिया है." 

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने आज़ाद मैदान से क़रीब एक साथ करियर की शुरुआत की।.1998 में हैरिस शील्ड स्कूल टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने 664 रन की साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर धूम मचा दी थी. कांबली ने 1991 में करियर की शुरुआत की और अंतिम बार भारत के लिए साल 2000 में खेला था. अपने पहले 7 टेस्ट में कांबली ने 100 से ज़्यादा की औसत से 793 रन बनाए। कांबली ने अपने तीसरे ही टेस्ट में शतक बना डाला था. लेकिन उसके बाद टीम में जगह बरकरार नहीं रख पाए. सचिन का करियर चमकता गया जबकि कांबली धुंध में खोते चले गए.कांबली ने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले जिनमें 3561 रन बनाए. उन्होने संन्यास की घोषणा 2011 में की.

Advertisement

विनोद कांबली का विवादों से पुराना नाता रहा है. 

# 1996 वर्ल्ड के सेमीफ़ाइनल में भारत श्रीलंका से हार गया, कांबली ने आरोप लगाया कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कुछ खिलाड़ियों और टीम मैनेजर के साथ मिलकर मैच फ़िक्स किया था।.

# साल 2009 में कांबली सच का सामना कार्यक्रम में आरोप लगाया कि उन्हें टीम में भेदभाव का सामना करना पड़ा था, कांबली के अनुसार तब सचिन ने उनकी कोई मदद नहीं की. 

# 2013 में सचिन की रिटायरमेंट पार्टी में कांबली को नहीं बुलाए जाने की काफ़ी चर्चा हुई थी.

# 2015 में उनके मेड ने 3 दिनों तक बंधक बनाए जाने और पिटाई का आरोप लगाया.  मेड ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में बकायदा शिकायद दर्ज की जिसमें आरोप लगाया था कि 2 साल से उसे सैलरी नहीं मिली. कांबली को जेल जाना पड़ा था.

# 2018 में कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने मशहूर बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी के पिता राजकुमार तिवारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उनकी मॉल में सरेआम पिटाई कर दी थी. हालांकि सीसीटीवी फ़ुटेज़ में राजकुमार तिवारी एक बच्ची के साथ जाते हुए देखे गए जो उनकी भतीजी थी. उस बच्ची ने कांबली की पत्नी को खेल-खेल में चपत लगा दी थी. 

# इसी साल फरवरी में बांद्रा पुलिस ने उन्हें शराब पी कर गाड़ी दूसरी गाड़ी में टक्कर मारने के लिए गिरफ़्तार किया था. उन्होने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार की पत्नी की कार ठोक दी थी.

करियर की शुरुआत में अचानक मिली दौलत और शोहरत संभाल नही पाए कांबली

कांबली ने पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से की जो पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट थी. एंड्रिया हेविट उनकी दूसरी पत्नी हैं. कांबली एक साधारण परिवार से आते हैं. बचपन अभाव में बीता था. कहा जाता है कि करियर की शुरुआत में अचानक मिली दौलत और शोहरत संभाल नही नहीं पाए. करियर और ग्लैमर की दुनिया के बीच संतुलन नहीं बिठा पाए. पहली शादी भी उसी दौर में कर ली जो आगे चल कर ग़लत फैसला साबित हुआ. कांबली का करियर शराब के अत्यधिक सेवन के कारण भी डगमगाता चला गया. 

Advertisement

पिछले कुछ साल कुछ न्यूज़ चैनल ने उन्हें स्टूडियो गेस्ट भी बनाया लेकिन आरोप है कि कई बार होटल में ही पड़े रह जाते थे. अक्सर स्टूडियो देर से पहुंचने के कारण ये काम भी हाथ से छूटता गया. भावुक इतने हैं कि एक बार सचिन के पैर छू कर माफ़ी मांग चुके हैं.

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Topics mentioned in this article