Vinod Kambil's health detoriates: पिछले दिनों अपने बचपन के गुरु स्व. रमाकांत अचरेकर के एक कार्यक्रम में खासी जर्जर अवस्था में दिखाई पड़े पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विनोद कांबली को तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालिया समय में कांबली खासे चर्चा में रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक प्रशंसक ने कांबली के साथ वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा है, "कांबली की तबियत स्थिर है, लेकिन गंभीर बनी हुई है."
इस पोस्ट में कांबली पिछले दिन वायरल हुए वीडियो के मुकाबले थोड़े बेहतर दिख रहे हैं. ताजा वीडियो और तस्वीर में कांबली को थम्स-अप साइन बनाते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह ठीक हैं. पिचले दिनों वायरल हुए वीडियो की बात तमाम फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने कांबली के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी, तो वहीं कपिल देव सहित 1983 विश्व कप विजेता टीम ने उनकी मदद की पेशकश की थी.
रिपोर्ट के अनुसार अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज की तबियत शनिवार को बहुत ज्यादा खराब हो गई. और नौबत यहां तक आ गई कि उन्हें मुंबई के आकृति हॉस्पिटल में शनिवार को भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालात स्थिर, लेकिन गंभीर बनी हुई है.फैंस सोशल मीडिया पर पूर्व दिग्गज के सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं
कुछ दिन पहले यही वह कार्यक्रम था, जिसमें कांबली की हालत देखकर पूरा देश हैरान रह गया था. और तभी से कांबली लगातार सुर्खियों में हैं