"वो ये बात कभी नहीं भूलते...", विक्रम राठौड़ ने रोहित की आदत पर कर दिया बड़ा खुलासा

Vikram Rathour on Rohit Sharma: विराट के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद रोहित ने टीम की कमान संभाली और आज तक वो ये काम अब तक नहीं भूले हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vikram Rathour on Rohit Sharma

Vikram Rathour on Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कप्तान रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेम प्लान कभी नहीं. विराट कोहली के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद पूर्णकालिक भारतीय कप्तान बनने के बाद से रोहित ने टीम की कमान संभाली. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 पर कब्जा जमाया, जबकि वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में उपविजेता रही. राठौर ने पॉडकास्ट 'फाइंड अ वे विद तरुवर कोहली' पर कहा कि रोहित ने खिलाड़ियों के कप्तान के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है.

टीम में खुलेपन का माहौल दिया. राठौर ने आगे कहा कि हर युवा खिलाड़ी, जो भी टीम में शामिल हुए, सभी ने रोहित की तारीफ की है. उन्होंने रोहित की सहानुभूति दिखाने की क्षमता पर भी जोर दिया. राठौर ने आगे कहा, "टॉस के बाद बैटिंग करनी है या फिल्डिंग, रोहित यह फैसला भूल सकते हैं. वह टॉस के दौरान खिलाड़ियों के नाम तक भूल जाते हैं. कई बार तो बस में अपने फोन और आईपैड तक भूल चुके हैं, लेकिन वह अपना गेम प्लान कभी नहीं भूलते. रोहित इसमें बहुत अच्छे हैं और अच्छे रणनीतिकार हैं.

वह टीम की रणनीति पर बहुत समय बिताते हैं. रोहित गेंदबाजों और बल्लेबाजों की बैठक का हिस्सा होते हैं. वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ बैठकर यह समझने की कोशिश करते हैं कि वे क्या सोच रहे हैं. वह खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताते हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'अगर कुछ किया तो हम जवाब देंगे' Action से पहले ही घबराया Pakistan
Topics mentioned in this article