Vijay Hazare Trophy: अब केएस भरत ने बल्ले से दिखायी पावर, यह पारी दिलाएगी मेगा ऑक्शन में अच्छी रकम, Video

ऐसे समय जब साहा की उम्र पैंतीस प्लस हो चली है और मौकों पर वह अनफिट होने लगे हैं, ऐसे में आने वाले समय में केएस भरत को यह प्रदर्शन जरूर रिवार्ड दिलाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केएस भरत विकेटकीपिंग के साथ-साथ बैटिंग से भी प्रभावित कर रहे हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यह विकेटकीपर बल्लेबाज है कमाल का !
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था विकेटकीपिंग से दिल
  • अब दिखायी बल्ले की पावर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में चयन के लिए जारी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे घरेलू खिलाड़ी सेलेक्टरों को प्रभावित करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमाना साहा की जगह कानपुर टेस्ट में अपनी विकेटकीपिंग से प्रभावित करने वाले केएस भरत अब सेलेक्टरों को यह भी बताने में लगे हैं कि वह बल्ले से भी दम दिखाना बखूबी ढंग से जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: बाहर हो रही बातों का मेरे लिए कोई महत्व नहीं, नए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, video

आंध्र प्रदेश के लिए खेलने वाले केएस भरत ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 109 गेंदों पर  161 रन की दमदार पारी खेलकर बताने की कोशिश की है कि वह टेस्ट के ही नहीं, बल्कि वनडे में भी तेज-तर्रार पारी खेलना बखूबी जानते हैं. भरत ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 109 गेंदों पर 161 रन बनाए. इसमं उन्होंने 16 चौके और 8 छक्के भी जड़े. यह प्रदर्शन बताता है कि केएस. भरत बड़े स्ट्रोक खेलना भी जानते हैं. और उन्हें केवल विकेटकीपर के रूप में ही नहीं देखा जा सकता. निश्चित ही, केएस भरत की इस पारी का फायदा उन्हें कुछ दिन बाद होने जा रही आईपीएल मेगा नीलामी में जरूर मिलेगा. 

यह भी पढ़ें:  दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए यह चयन बना सेलेक्टरों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द

ऐसे समय जब साहा की उम्र पैंतीस प्लस हो चली है और मौकों पर वह अनफिट होने लगे हैं, ऐसे में आने वाले समय में केएस भरत को यह प्रदर्शन जरूर रिवार्ड दिलाएगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे में सेलेक्टरों ने जरूर विकेटकीपर के रूप में साहा और पंत के रूप में दो विकेटकीपरों को जरूर चुना है, लेकिन अगर केएस भरत ऐसे ही बल्ला भांजते रहे, तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब वह दूसरे विकेटकीपर के रूप में टेस्ट टीम में जगह पक्की कर सकते हैं. वह विकेटकीपर किस स्तर के हैं, यह सभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में देख चुके हैं. 

Advertisement

VIDEO: मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना.

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit: बदलती ज़िंदगियां, बनते भविष्य! | M3M Foundation