Shami showed fitness and form again: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है. टीम से करीब एक साल से भी ज्यादा समय से बाहर चल रहे दिग्गज पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बिल्कुल सही टाइमिंग पर प्रचंड प्रहार किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे में जब टीम इंडिया हार रही थी, तब शमी बार-बार अपनी उपस्थिति का एहसास विजय हजारे के प्रदर्शन से करा रहे थे, लेकिन भारतीय प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा रहा. बहरहाल, अब जैसे हालात हैं, उसे देखते हुए दिग्गज पेसर की अनदेखी करना अगरकर एंड कंपनी के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा.
शमी ने वीरवार को फिर से शुरू हुए विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टरफाइनल दौर में हरियाणा के खिलाफ फिर से दिखाया है कि न ही उनकी उम्र उन पर भारी है और न ही उनकी फॉर्म और फिटनेस में ही कोई समस्या है. बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने दस ओवर में 61 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन के साथ ही इस पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन होने से पहले सेलेक्टरों को मैसेज भेज दिया.
जब टीम इंडिया टीम जूझ रही थी, तब...
भारतीय दिग्गज पेसर के बारे में लगातार सवाल उठ रहे थे कि शमी को ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं भेजा रहा. वजह यह थी कि जब टीम इंडिया जूझ रही थी, तब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विकेट चटका रहे थे, लेकिन जब भारतीय प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा हुआ था. शमी ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए, तो अभी तक यह पेसर विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए तीन मैचों में 3 विकेट ले चुका है.
इतने दिन से दूर हैं शमी टीम इंडिया से
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में नवंबर के महीने में भारत में हुए फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप में खेला था. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला था. इसके बाद शमी लंबे समय तक सर्जरी और रिकवरी की प्रक्रिया से गुजरे. अभी तक उन्हें टीम इंडिया से बाहर हुए 417 दिन हो चुके हैं.