VIDEO: इस तूफानी इन-स्विंगिंग यॉर्कर पर भला कौन बचेगा, पोप को हवा भी नहीं लगी, फैंस बोले कि...

England vs Australia, 1st Test: पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जैसी तीखी यॉर्कर पर ओली पोप को आउट किया, वह देखते ही देखते सोेशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
England vs Australia, 1st Test: कुछ फैंस को इस गेंद ने वकार यूनुस की याद दिला दी
नई दिल्ली:

टेस्ट क्रिकेट में अक्सर कुछ विकेट ऐसे देखने को मिलते हैं कि पूरे दिन का पैसा वसूल हो जाता है. और कुछ ऐसा ही जारी एशेज (Ashes 2023) के पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के मामले में देखने को मिला. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर पोप बिना खाता खोले हुए जो रूट के साथ पिच पर जमे हुए थे. और सोमवार को उनकी पारी ज्यादा नहीं खिंच सकी

पोप 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जिस अंदाज में कंगारू कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ओली पोप की ऐसी तूफानी इनस्विंगिग यॉर्कर से गिल्लियां उड़ायीं कि पोप को हवा तक नही लगी कि यह आखिर हुआ क्या. यह गेंद इतनी तेजी से अंदर आयी कि एक बार को यह रिवर्स स्विंग जैसा आभास करा गयी. पोप के इस तरह आउट होने पर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं. 

यह फैन बता रहा है कि बाबर इस गेंद को कैसे खेलते हैं

17वें ओवर में रिवर्स स्विंग..कमाल है!

गजब की ब्यूटी है भाई

इस फैन को वकार यूनुस की याद आ गयी

Featured Video Of The Day
Patna Flood ALERT: एक तरफ गंगा का कहर, दूसरी तरफ शिव भक्तों का लहर | सोमवारी का अद्भुत नज़ारा