VIDEO: "जश्न के अंदाज में आखिर गलत क्या था", सरफराज के चयन न होने की "वजह" पर फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर आई एक रिपोर्ट के बाद फैंस "घटना विशेष" का वीडियो पोस्ट कर सवाल कर रहे हैं कि आखिर इस जश्न में गलत क्या है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सरफराज खान के विंडीज दौरे में चयन न होने को लेकर फैंस अभी भी खासे गुस्से में हैं
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले ही विंडीज दौर के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने पर युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर प्रतिक्रियाओं का आना अभी भी जारी है. महान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने तो यहां तक कह दिया था कि सरफराज को रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर देना चाहिए. सनी ने कहा था कि हैरानी है कि जिस बल्लेबाज ने पिछले तीन घरेलू सीजन में सौ के आस-पास का औसत बनाया हो, उसकी अनदेखी कैसी की जा सकती है. फैंस भी खासा आहत थे कि आखिर सरफराज की गलती क्या है. और इसी कड़ी में BCCI के सूत्रों के हवाले से रविवार  को आयी रिपोर्ट ने मामले में और घी ही डालने का काम ज्यादा किया. इस तरह की रिपोर्ट आने के बाद फैंस बुरी तरह भड़क गए. रिपोर्ट में सरफराज के घरेलू रणजी ट्रॉफी मैच में एक जश्न को लेकर सवाल खड़ा किया गया, तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दिल्ली के खिलाफ खेले गए इस मैच में सरफराज के जश्न का वीडियो वायरल हो गया. फैंस इस वीडियो को पोस्ट करके सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस जश्न के तरीके में गलत क्या है. आप खुद देखिए कि फैंस कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं. और कैसे मीम्स बन रहे हैं. आप इस कमेंट को ध्यान से देखिए

यह कहा गया है कि यह प्रतिक्रिया तब चीफ सेलेक्टर रहे चेतन शर्मा की तरफ की गयी

Advertisement

सरफराज को और क्या करना होगा

Advertisement

यह मीम बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran-America Atomic Talks: Oman में होगी बातचीत, सीधी या परोक्ष - क्या होगा तरीका? | NDTV Duniya