Video: वाशिंगटन सुंदर ने इन 5 गेंदों में बदल दिया मैच का रूख, इस तरह से दिल्ली के बल्लेबाजों को फंसाया जाल में

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सरनाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. दिल्ली निर्धारित 20 ओवरों में 144 रन ही बना सकी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर हो रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 34-34 रनों की पारी खेली. वहीं दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर 21 रन बनाने में सफल हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके. सुंदर ने यह तीनों विकेट एक ही ओवर में झटके थे और उन्होंने अपने इस ओवर में ही पूरे मैच का रूख पलट कर रख दिया था.

दरअसल, हैदराबाद की पारी का 8वां ओवर फेंकने वाशिंगटन सुंदर आए थे और उन्होंने अपने इस ओवर में दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. सुंदर ने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर पहले डेविड वॉर्नर को अपने जाल में फंसाया. वार्नर 21 रन बनाकर आउट हुए थे.

इसके बाद सुंदर ने सरफराज को अपना शिकार बनाया. सरफराज खान 10 रन बनाकर आउट हुए. वहीं सुंदर ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर अमन हाकिम खान को अपना शिकार बनाया. आमन 4 रन बनाने में ही सफल हो पाए. सुंदर के इस ओवर से पहले दिल्ली ने 7वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे और वो शुरूआती झटकों से उबरती हुई दिख रही थी. लेकिन इस ओवर के बाद सुंदर की पारी लड़खड़ गई और इसके बाद टीम उबर नहीं पाई.

Advertisement
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाने में ही सफल हो पाई. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने  34 गेंदों में 34 रन बनाए. इसके अलावा मनीष पांडे ने 27 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने 15 गेंदों में 25 और वार्नर ने 20 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Sachin Tendulkar Birthday: 'ये शतक नहीं था आसां', क्यों इस खिलाड़ी के अब तक कर्ज़दार हैं मास्टर- ब्लास्टर?
* KKR vs CSK: तूफानी रहाणे ने कप्तान धोनी को दी मात, क्या माही रिटायर होने से पहले तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India