जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले कई दिन हो चुके हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग और उनके मस्त शॉटों का जादू अभी भी फैंस के सर चढ़ कर बोल रहा है. खासकर जैसे शॉट कोहली ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी दुनिया के बेस्ट फास्ट बॉलरों में से एक जोफ्रा आर्चर के खिलाफ जड़े. इस पारी में कोहली ने सिर्फ 49 गेंदों पर 6 गेंदों पर और 5 छक्कों से 82 रन बनाए बनाए थे. और इस पारी में एक छक्का जो कोहली ने आर्चर के खिलाफ जड़ा, उसने बहुत हद तक फैंस को कोहली के उस छक्के की याद दिला दी, जो उन्होंने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था. कोहली का यह छक्का फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा का विषय बना हुआ है.
SPECIAL STORIES:
गुजरात कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस युवा के बारे में की बड़ी भविष्यवाणी
अय्यर और शाकिब अल हसन IPL से बाहर, केकेआऱ ने इस बड़े दिग्गज को किया टीम में शामिल
आप पहले कोहली का छक्का देखिए
देखिए इस प्रशंसक को पाक के खिलाफ जड़ा छक्का याद आ गया
फैंस इस शॉट को बार-बार देख रहे हैं
शॉट के समीक्षक !
इन भाई साहब का दिल शॉट की आवाज ने जीत लिया
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत