मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो लेकिन आज भी वे जब कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो वो कुछ ही देर में वो पोस्ट वायरल हो जाता है. सचिन ने अपनी भतीजी की शादी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे पगड़ी बंधवा रहे हैं
वीडियो में दिखाई दे रहा है सचिन एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक शख्स उनको पगड़ी बांध रहे हैं. सचिन वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. पारंपरिक भारतीय कपड़ों में सचिन पगड़ी पहन रहे हैं. वीडियो में ही सचिन ने बताया कि वे अपने भाई की बेटी की शादी में आए हैं .वीडियो देख युवरा सिंह ने भी पूरे मेज लिए हैं उन्होंने लिखा ओए सचिन कुमार और हंसते हुए इमोजी का इस्तेमाल किया है.
वीडियो के दौरान सचिन ने कहा कि "मेरे बड़े भाई नीतिन की बेटी करिशमा की शादी है उसी के लिए उन्होंने यह पगड़ी पहनी है ट्रेडिशन ". इस पोस्ट के लिए सचिन ने #Weddings #TradionalWear #Shaadi #Celebration टैग्स का इस्तेमाल किया है. दुनिया के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल सचिन तेंदुलकर संन्यास के बाद अपने निजी जीवन का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. वीडियो को शेयर करने के 3 घंटे के अंदर 3 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.