VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने याद की वह पारी, जिसने श्रीलंका को तहस-नहस कर दिया

यह साल 2005 को 31 अक्टूबर का दिन था. धोनी अपने करियर में ऐसी स्टेज पर थे, जहां उनके लिए मुश्किलें बढ़ रही थीं. तब उन्होंने जयपुर में बल्ले से ऐसा धमाका किया, जिसे फैंस आज भी याद करके रोमांचित हो उठते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के दिल में हमेशा जयपुर की पारी बसी रहेगी
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अपनी टीम की हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि राजस्थान के खिलाफ वे शुरुआती 6 ओवरों में ही हार गए क्योंकि हमने बहुत ज्यादा रन दिए. साथ ही, धोनी ने अपने करियर की शुरुआत में सवाई मान सिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेली 183 रन की पारी को भी याद किया. करियर का आगाज करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन बनाने के बाद धोनी अगले कुछ वनडे में वैसी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, जैसी उनसे लगा लगी गयी थीं, लेकिन करियर के 21वें वनडे मुकाबले में साल 2005 में धोनी ने ऐसा धमाका किया कि मानो उन्होंने जयपुर में श्रीलंकाई टीम के परखच्चे उड़ा दिए. धोनी ने 145 गेंदों पर15 चौकों  और 10 छक्कों से जो 183 रन बनाए, वह जयपुरवासियों ही नहीं, बल्कि करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के मानस पटल पर आज भी अंकित हैं. और इस पारी ने उस  समय धोनी के करियर को एक नयी ऑक्सीजन प्रदान की. 

SPECIAL STORIES:

 "यह बल्लेबाज एमएस धोनी से बेहतर फिनिशर", सीएसके पूर्व क्रिकेटर ने माही पर दी अपने देश के सितारे को वरीयता

Advertisement

धोनी ने राजस्थान रॉयल्स से मिली 32 रन से हार के बाद पुरस्कार वितरण के बाद कहा, यह मेरे लिए बहुत ही खास आयोजनस्थल है. विशाखापट्टनम में पाकिस्तान के खिलाफ जड़े शतक ने मुझे दस मैच दिए, लेकिन 183 रन की पारी ने मुझे अगला साल दिया. फिर से यहां आकर बहुत ही शानदार लग रहा है. 

Advertisement

श्रीलंका ने इस 31 अक्टूब साल 2005 को खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट पर 298 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने भारत ने जब लक्ष्य का पीछा किया, तो सौरव ने एक तुरुप की चाल चलते हुए धोनी को नंबर तीन पर भेज दिया. और फिर तो सवाई मान सिंह में एमएस ने बल्ले से मानो कत्ल-ए-आम ऐसा मचाया कि फिर उन्होंने अपने पूरे करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

Advertisement

ये भी पढें:

मैदान में लेटकर 'दाल मखनी-दाल मखनी' चिल्लाने लगे निकोलस पूरन, फैंस को पसंद आ रही लखनऊ के बैटर की हिंदी, देखें Video

Advertisement

'मिस्ट्री बॉलर' ने लाइव मैच में जला दी दिमाग की बत्ती, बैटर को ऐसे दिया गच्चा, देख धोनी को भी नहीं हुआ यकीन

IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं