मैदान के बाहर तो पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की पसंद और नापसंद के बार में सभी को मालूम. करोड़ों फैंस जानते हैं कि उन्हें बाइक और कारों का कितना ज्यादा शौक है या वह कैसे खामोशी के साथ अपनी जिंदगी गुजारना पसंद करते हैं, लेकिन मैदान पर उनकी पसंद कैसी रही है, इसका जिक्र यदा-कदा ही उन्होंने किया है. मतलब उनका पसंदीदा बल्लेबाज या गेंदबाज कौन रहा है या वर्तमान में कौन है, वगैरह-वगैरह. बहरहाल, अब इसमें एक पहलू तो सामने ही गया है और उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में साफ-साफ बोल दिया कि वर्तमान टीम इंडिया दिग्गजों में उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है.
जब एक हालिया कार्यक्रम में धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी का नाम पूछा गया, तो उन्हें बिना कोई देर और लाग-लपेट किए जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. बुमराह ने स्पष्ट करते हुए कहा, "वर्तमान में उनका कोई पसंदीदा बल्लेबाज नही हैं. इसकी वजह बहुत ज्यादा विविधता का होना है. धोनी ने कहा कि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि यहां कोई अच्छा गेंदबाज नहीं हैं. मेरे पसंदीदा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं."
"इस वजह से किसी एक बल्लेबाज को नहीं चुनूंगा"
बल्लेबजों के बारे में धोनी ने कहा कि हमारे पास सभी इतने अच्छे बल्लेबाज हैं कि किसी एक का नाम लेना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. हमारे पास इतने अच्छे बल्लेबाज हैं कि जब किसी एक को बैटिंग करते हुए देखो, तो लगता है कि इसी को देखते रहो. लेकिन तभी कोई दूसरा बल्लेबाज आ जाता है, वह भी उतना ही अच्छा होता है. ऐसे में जब तक टीम इंडिया अच्छा कर रही है, तब तक मैं किसी एक बल्लेबाज को नहीं चुनना चाहता. उम्मीद है कि वे रन बनाते रहेंगे