रुड़की : घर से सिलेंडर चुरा निकला चोर गिरा धड़ाम, मगर फिर भी नहीं मानी हार; खड़ा होकर सिलेंडर ले हुआ फरार

चो घर घुसा और सिलेंडर को कंधे पर उठाकर चलता बना. और जैसे ही चोर गेट से बाहर निकला तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और सिलेंडर सहित सड़क पर गिर गया. सिलेंडर चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देहरादून:

उत्तराखंड के रुड़की में चोरों के हौसले कितने बुलंद हो चुके है इस अंदाजा इससे लगा लीजिए कि यहां दिनदहाड़े बेखौफ चोर एक घर में घुसकर सिलेंडर चोरी कर फरार हो गया और सिलेंडर चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ये मामला गंगनहर कोतवाली इलाके का है. अब पुलिस चोर की तलाश में है.

पुलिस को दी गई तहरीर में गणेश चौक निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब 9:15 बजे अपनी दुकान पर चला गया था. इस दौरान एक युवक उनके घर में घुसा और घर में रखे सिलेंडर को चोर कांधे पर उठाकर चलता बना. और जैसे ही चोर गेट से बाहर निकला तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और सिलेंडर सहित सड़क पर गिर गया. सिलेंडर चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

फिलहाल पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. वही पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव से पहले LJP का नया Poster जारी, Chirag करेंगे Seat Sharing पर चर्चा
Topics mentioned in this article