England vs Pakistan, 3rd ODI: तीसरे वनडे में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 3 विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने का कमाल कर दिखाया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को 48 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स विन्स ने 102 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई, वैसे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 158 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उनकी यह रिकॉर्डतोड़ शतक पाकिस्तान को हार से नहीं बचा पाई. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से जहां बाबर ने 158 रन बनाए थे तो वहीं मोहम्मद रिजवान ने 77 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा इमाम उल हक ने 56 रन बनाए.
बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से कार्स के अलावा सादिक महमूद ने 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किये तो वहीं इंग्लिश स्पिनर मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) भले ही 9 ओवर में 71 रन दिए लेकिन उन्होंने एक खास विकेट हासिल किया. पार्किसन ने इमाम उल हक को बोल्ड कर मैच में सफलता हासिल की थी. इमाम को जिस तरह से पार्किसन ने बोल्ड किया वो चर्चा का विषय बन गया है. स्पिनर मैट ने बल्लेबाज को अपनी रहस्यमयी गेंद पर बोल्ड कर दिया. मैट के इस गेंद की तुलना शेन वार्न की करिश्माई गेंद से होने लगी है. फैन्स पार्किसन को इंग्लैंड का शेन वार्न तक कहने लगे हैं.
दरसअल पाकिस्तान की पारी के 26वें ओवर में पार्किसन ने बल्लेबाज इमाम को ऑफ स्टंप से बाहर की तरफ गेंद फेंकी, ऐसे में बल्लेबाज गेंद को ऑफ साइड पर मारने की कोशिश के लिए अपने पांव जैसे ही बढ़ाया वैसे ही गेंद टप्पा खाकर कोण बनाती हुई बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए स्टंप के अंदर घूस गई और बल्लेबाज बोल्ड हो गया. इमाम पूरी तरह से हैरान और परेशान हो गए. वहीं, मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) अपनी इस शानदार विकेट का जश्न मनाने लगे.
बाबर आजम ने शतक जमाकर किया बड़ा धमाका, बनाया विश्व रिकॉ़र्ड, सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने
बता दें कि इमाम उल हक ने अपने वनडे करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. वो वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान की टीम अब टी-20 सीरीज खेलने इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी.