VIDEO: "मेरा पिया घर आया..."कव्वाली नाइट में मस्ती करते दिखे बाबर, सरफराज सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटर

हाल ही में World Cup 2023 में हुए निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर इस समय खुद को तरोताजा करने में जुटे हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाबर, सरफराज और कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी कव्वाली नाइट के दौरान
नई दिल्ली:

फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हो चुके बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के कप्तानी पद से भले ही इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन वह मैदान के बाहर जिंदगी का पूरा लुत्फ उठा रहे है. बाबर आजम (Babar Azam), पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को हाल ही में कव्वाली नाइट में पूरी मस्ती करते देखा गया. जैसे ही इनका वीडियो सार्वजनिक हुआ, वैसे ही देखते-देखते यह तेजी से वायरल हो गया. इस Viral Video में पाकिस्तान क्रिकेटर मैदान से दूर खाली समय का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. 

इस दौरान स्टेज  पर जहां गायक "जोर-जोर से मेरा पिया घर आया, ओ लाल जी.." गा रहा है, तो वहीं स्टेज के सामने काली ड्रेस में बैठे बाबर और सरफराज अहमद सहित बाकी क्रिकेटर बैठे-बैठे ही झूम रहे हैं. इनके इर्द-गिर्द जमीन पर बिखरे नोटों को देखकर समझा जा सकता है कि कव्वाल पर पैसे भी खासे जमकर लुटाए गए हैं. खिलाड़ियों की मस्ती देखकर समझा जा सकता है कि हालिया World Cup 2023 और मिली हार को पीछे छोड़कर ये खिलाड़ी तरोताजा होना चाहते हैं. 

Advertisement

पिछले हफ्ते में सही चीजें नहीं हुई पाक क्रिकेट में

विश्व कप के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट में एक के बाद एक कई घटनाक्रम हुए हैं. शुरुआत पूर्व चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक के इस्तीफे से शुरू हुई थी, तो इसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) का भी इस्तीफा हो गया. नए डायरेक्टर और हेड कोच मोहम्मद हफीज की नियुक्ति हुई, तो पूर्व लेफ्टी पेसर वहाब रियाज को नया चीफ सेलेक्टर बनाया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PoK से सटे भारत के आखिरी गांव में सीजफायर के बाद हालात कैसे? | Loc | War