विराट कोहली (Virat Kohli Hundred) ने श्रीलंका के खिलाफ 45वां शतक जड़ने के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने की ओर एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. इसके अलावा कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये 73वां शतक भी रहा. वे वनडे क्रिकेट में अब तेंदुलकर के शतकों की बराबरी करने से केवल चार शतक दूर हैं, जिन्होंने अपने शानदार खेल करियर के दौरान 49 एकदिवसीय शतक बनाए हैं. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli Celebration) शतक लगाने के बाद हवा में उछलकर जश्न मनाते हुए नज़र आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि विराट जब ये जश्न मना रहे थे तब ग्राउंड पर माहौल बेहद शानदार था. विराट खुशी से झूम रहे थे और श्रीलंकाई खिलाड़ी बस उन्हें देखते ही रह गए.
यहां देखें वीडियो:
विराट कोहली ने 113 रन बनाए. खास बात ये रही कि विराट कोहली ने अपनी पिछली शतकीय पारी में भी 113 रन ही बनाए थे और इस पारी में भी उनके बल्ले से 113 रन ही निकली. देखा जाए तो हम ये भी कह सकते हैं कि विराट ने साल 2022 का अंत भी शतक के साथ ही किया था और साल 2023 की शुरूआत भी शतक से की है.
ये भी पढें:
बाबर आजम का धमाल, तोड़ दिया यह WORLD RECORD, विश्व क्रिकेट के बने बेताज बादशाह
Ind vs Sl 1st ODI: टी20 फौरमेट छोड़ने को लेकर अभी तय नही किया, रोहित पहले वनडे से पहले बोले