विश्व क्रिकेट कितनी तेजी से बदल रही है, इसका सबूत सोमवार को जिंबाब्वे में खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर्स ( ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 ) मुकाबले में हरारे में नीदरलैंड ने अपने से कहीं ताकतवर विंडीज को सुपर ओवर में मात दी. आप सोचिए कि मैच कितना ज्यादा रोमांचक रहा होगा कि विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 374 रन बनाए, तो नीदरलैंड ने 50 ओवरो में 9 विकेट पर इतना ही स्कोर बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. विंडीज के लिए निकलोस पूरन (104) शतक जड़ा, तो नीदरलैंड के लिए तेजा निदमनुरु (111) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन मैच का पूरा आकर्षण चुरा लिया नियमित मैच में 14 गेंदों पर 28 रन बनाने वाले लोगा वॉन बीक (Logan van Beek) ने. प्लेयर ऑफ द मैच बीक सुपर ओवर (Super Over) में बैटिंग करने उतरे और उन्होंने खेले नीदरलैंड की पारी के ओवर के दौरान ऐसे प्रचंड प्रहार लगाए कि ओवर खत्म होती ही यह तय हो गया कि विंडीज यह मैच नहीं ही जीत पाएगी. और कुछ ऐसा ही हुआ.
विंडीज के लिए सुपर ओवर (Super Over) फेंकने जेसन होल्डर लेकर आए. और इस ओवर में लोगा वॉन बीक ने एक के बाद एक प्रचंड प्रहार लगाते हुए 30 रन बटोर लिए. और जब सुपर ओवर में तीस रन बन जाएं, तो बाद में बैटिंग करने वाली दुनिया की दिग्गज से दिग्गज टीम की मनोदशा समझी जा सकती है.
वॉन बीक ने सारे रन बाउंड्री से ही बटोरे. शुरुआत बीक ने चौके से की. और यहां से छक्का, चौका, फिर से छक्का, छक्का और आखिरी शॉर्ट गेंद पर पुल करते हुए चौका जड़कर सुपर ओवर (Super Over) में तीस रन बना लिए