BCCI ने 2025 घरेलू सत्र के शेड्यूल में किया बदलाव, वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के बदले गए वेन्यू

Venue Update for India’s Home Season: बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के शेड्यूल बदलाव किया है और साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के वेन्यू को बदलने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI announces updated venues for Team India

BCCI announces updated venues for Team India: बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के शेड्यूल बदलाव किया है. इस साल घर में टीम इंडिया  वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच, वन-डे इंटरनेशनल (ODI) और ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेलने वाली है. जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में शुरू होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट, जो पहले कोलकाता में होना था, अब नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 14 नवंबर 2025 से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नई दिल्ली से कोलकाता के ईडन गार्डन में स्थानांतरित कर दिया गया है. 

दूसरी ओर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के फिस से ठीक करने  के कारण, टीम इंडिया (सीनियर महिला) और ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के बीच IDFC फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज को चेन्नई से स्थानांतरित कर दिया गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. जो अहमदबाद में होगा. वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को न्यू दिल्ली में खेला जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा भारत दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 18 नवंबर को कोलकाता में होगा तो वहीं, सीरीज का आखिरी और दूसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर से शुरू होगा जो गुवाहाटी में खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BRICS Summit में PM Modi ने Pahalgam Attack की निंदा की, कही ये बात
Topics mentioned in this article