BCCI announces updated venues for Team India: बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के शेड्यूल बदलाव किया है. इस साल घर में टीम इंडिया वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच, वन-डे इंटरनेशनल (ODI) और ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेलने वाली है. जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में शुरू होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट, जो पहले कोलकाता में होना था, अब नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 14 नवंबर 2025 से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नई दिल्ली से कोलकाता के ईडन गार्डन में स्थानांतरित कर दिया गया है.
दूसरी ओर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के फिस से ठीक करने के कारण, टीम इंडिया (सीनियर महिला) और ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के बीच IDFC फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज को चेन्नई से स्थानांतरित कर दिया गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. जो अहमदबाद में होगा. वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को न्यू दिल्ली में खेला जाएगा.
इसके अलावा भारत दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 18 नवंबर को कोलकाता में होगा तो वहीं, सीरीज का आखिरी और दूसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर से शुरू होगा जो गुवाहाटी में खेला जाएगा.