वेंकटेश प्रसाद ने चुनी भारतीय क्रिकेट के दो सबसे महान खिलाड़ी, इस दिग्गज को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

Venkatesh Prasad on greatest players of Indian cricket, पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट के दो सबसे महान खिलाड़ियों का चुनाव किया है, जिसमें उन्होंने

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Venkatesh Prasad react on greatest players of Indian cricket

Venkatesh Prasad Picks two greatest players of Indian cricket : भारतीय क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भारतीय क्रिकेट के दो सबसे महान खिलाड़ियों का चुनाव किया है. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने सोशल मीडिया एक्स पर फैन्स के सवाल का जवाब देते हुए दो सबसे महान भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. वेंकटेश प्रसाद ने चौंकाते हुए अपने दो सबसे महान भारतीय खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर का नाम नहीं लिया है. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कपिल देव (Venkatesh Prasad on Kapil dev) और सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट का सबसे महान  क्रिकेटर करार दिया है.

वहीं, सचिन को पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad on Sachin Tendulkar) ने ऑल टाइम ग्रेटेस्ट करार दिया है. सचिन को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने रिएक्ट किया और  लिखा, सचिन दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में जो क्लास थी वह किसी और बल्लेबाज में नहीं थीं.  दरअसल, एक फैन ने सोशल मीडिया एक्स पर सवाल किया कि, कोहली, लारा और तेंदुलकर में सबसे ग्रेट बल्लेबाज कौन है. इस पर वेंकटेश ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. 

वेंकटेश प्रसाद ने फ्यूचर फैब 4 को लेकर भी दो खिलाड़ियों का चुनाव किया. प्रसाद ने यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक को फ्यूचर फैब 4 खिलाड़ी करार दिया है.  इसके अलावा फैन के साथ सवाल-जवाब के सत्र में वेंकटेश प्रसाद ने कोहली, धोनी और गांगुली में से बेस्ट कप्तान कौन रहा, इसको लेकर भी अपनी राय दी. 

वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट में कोहली को बेहतर माना तो वहीं, वनडे में धोनी भारत का बेस्ट कप्तान करार दिया. इसके अलावा पूर्व गेंदबाज ने सौरव गांगुली को लेकर जवाब दिया और लिखा कि, सौरव ने टीम इंडिया का मानसिकता को अपनी कप्तानी बदलने का काम किया जो आज भारतीय क्रिकेट की सफलता का अहम कारण है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit