वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर क्वारंटीन पूरा करने के बाद पहुंचे अपने शहर, फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेंगे दोनों

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ओर तेज गेंदबाज संदीप वारियर (Sandeep Warrier) 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद अपने शहरों को लौट गये हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर क्वारंटीन पूरा करने के बाद पहुंचे अपने घर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ओर तेज गेंदबाज संदीप वारियर (Sandeep Warrier) 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद अपने शहरों को लौट गये हैं. चक्रवर्ती और वारियर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के लिये पॉजिटिव (Covid-19)पाया गया था. यह लीग बाद में अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी थी. तमिलनाडु के चक्रवर्ती आधिकारिक तौर पर पहले क्रिकेटर थे जिनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था. वह कुछ स्कैन कराने के लिये गये थे जहां वह वायरस से संक्रमित हो गये थे. इसके बाद उनके साथी वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी वायरस की चपेट में आ गये थे. केरल के वारियर इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के संपर्क में आये जिससे यह लेग स्पिनर भी संक्रमित हो गया था.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, चक्रवर्ती और संदीप घर लौट गये हैं. उन्होंने 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा कर लिया है. हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी टीम केकेआर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी. उन्होंने कहा, ‘‘उनका क्रमश: चेन्नई और केरल में आरटी पीसीआर परीक्षण करवाया जाएगा. चक्रवर्ती और वारियर में हालांकि संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं दिखायी दिये. कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये गये केकेआर के एक अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट अभी पृथकवाास पर रहेंगे. आईपीएल को चार मई को निलंबित कर दिया गया था.

वहीं, क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और संबंधित फ्रेंचाइजी टीमों के प्रयासों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने वाले सभी कैरेबियाई खिलाड़ी सकुशल स्वदेश लौट गये हैं. कोविड-19 (Covid-19) के कई मामले पाये जाने के बाद आईपीएल को चार मई को स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ी सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड, जैसन होल्डर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरण, शिमरोन हेटमायर और फैबियन एलेन आईपीएल का हिस्सा थे

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel-Hezbollah War: Lebanon के Beirut शहर पर इजरायल का बड़ा हमला, 55 लोगों की मौत | BREAKING News