IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के दूसरे गेंदबाज

Varun Chakravarthy, Most Wickets In A Bilateral Series In T20I: वरुण चक्रवर्ती ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Varun Chakravarthy

Varun Chakravarthy, Most Wickets In A Bilateral Series In T20I: भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर का नाम आता है. जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 15 विकेट चटकाए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में चक्रवर्ती 14 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

T20I में एक द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

15 विकेट - जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) - बनाम इंग्लैंड - 2022
14 विकेट - वरुण चक्रवर्ती (भारत) - बनाम इंग्लैंड - 2025
14 विकेट - सामी सोहेल (मलावी) - बनाम मोजाम्बिक - 2019
13 विकेट - ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2021
13 विकेट - चार्ल्स हिंज (जापान) - बनाम मंगोलिया - 2024

पांचवें टी20 में वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए दो विकेट 

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भी वरुण चक्रवर्ती का जलवा देखने को मिला. टीम के लिए उन्होंने दो ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 12.50 की इकोनॉमी से 25 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उनके शिकार कैप्टन जोस बटलर (07) के अलावा लियाम लिविंगस्टोन (09) बने.

वरुण चक्रवर्ती के टी20 इंटरनेशनल सीरीज 

वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 17 मैच खेले हैं. इस बीच वह 17 पारियों में 14.71 की औसत से 31 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन खर्च कर पांच विकेट है. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अभिषेक शर्मा के विस्फोट से धुआं-धुआं हुआ वानखेड़े स्टेडियम, 6 मेगा रिकॉर्ड के लिए दुनिया हमेशा रखेगी याद

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Child Marriage-Free Bihar का निर्माण, चुनाव 2025 में NDA vs महागठबंधन के वादे
Topics mentioned in this article