Varun Aaron Announces Retirement From All Forms Of Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. देश के लिए 152.5 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंक चुके स्टार तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. संन्यास का ऐलान करते हुए 35 वर्षीय गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपने भावनाएं भी जाहिर की हैं. उन्होंने लिखा है, 'पिछले 20 वर्षों में मैंने तेज गेंदबाजी के रोमांच को जिया है. बेहद आभार के साथ आज मैं आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं. मेरा यह खूबसूरत सफर भगवान, दोस्तों, कोचों और फैंस के सहयोग के बिना पूरा नहीं हो पाता. खेल के दौरान मुझे कई बार गंभीर रूप से इंजरी का सामना करना पड़ा. इस दौरान मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियो, प्रशिक्षकों और कोचों के अथक प्रयास के बदौलत हर बार वापसी करने में कामयाब रहा.'
भारत के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं वरुण आरोन
वरुण आरोन की गिनती देश के तेज तर्रार गेंदबाजों में की जाती है. उन्होंने मैच के दौरान 152.5 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड से एक गेंद फेंकते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था. वैसे देश के लिए अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का कारनामा पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज है. जिन्होंने 154.5 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी है.
भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
154.5 kmph - जवागल श्रीनाथ
153.7 kmph - इरफान पठान
153.3 kmph - मोहम्मद शमी
153.26 KMPH - जसप्रीत बुमराह
152.8 kmph - नवदीप सैनी
152.6 kmph - इशांत शर्मा
152.5 kmph - वरुण आरोन
वरुण आरोन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें वरुण आरोन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. देश के लिए वह नौ टेस्ट और नौ वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनको टेस्ट की 14 पारियों में 52.61 की औसत से 18, जबकि वनडे की नौ पारियों में 38.09 की औसत से 11 सफलता हासिल हुई.
वरुण आरोन का आईपीएल करियर
वरुण आरोन जरुर देश के लिए ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेल पाए, लेकिन आईपीएल के उन्होंने कुल 52 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच 50 पारियों में 33.66 की औसत से वह 44 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन खर्च कर तीन विकेट है.
यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर की जगह इन दो दिग्गजों को बताया भारत के लिए आदर्श कोच