Vaibhav Suryavanshi: सूर्यवंशी के रॉकेट शतक पर बोले कोच- 'सबसे पहले तो बजरंगबली को 1 किलो लड्डू चढ़ाना है'

Vaibhav Suryavanshi record in IPL: लखनऊ के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने 34 रनों की पारी खेली.  आईपीएल की अपनी पहली पारी में धाक जमाने के बावजूद वैभव आउट हुए तो आंसू पोछते हुए बाहर आए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Vaibhav Suryavanshi record in IPL:

Vaibhav Suryavanshi: तूफ़ान जयपुर में आया और पटना के मोहल्लों में आतिशबाज़ी, मिठाई और जश्न का माहौल देर रात तक चलता रहा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 10 दिनों पहले भी एक ऐसा ही तूफान आया था. लखनऊ के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने 34 रनों की पारी खेली. आईपीएल की अपनी पहली पारी में धाक जमाने के बावजूद वैभव आउट हुए तो आंसू पोछते हुए बाहर आए. 10 दिनों बाद 35 गेंदों पर आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ भारतीय क्रिकेटर के तौर पर शतक लगाने के बाद वैभव ने स्टार टीवी से कहा, "पिछले मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद जल्दी आउट हो गया था." ये एक क्रिकेटर का इंटेंट- गेम के प्रति कमाल की सोच है.  सिर्फ़ 14 साल 32 दिनों के वैभव के अंदाज़ से पूरी क्रिकेट की दुनिया दंग है.

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और आरपी सिंह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. स्टेडियम में मौजूद उनकी मां-पिता बिहार क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार और पटना में मौजूद उनके कोच संजय सिंह फूले नहीं समा रहे. उनके तराशे हीरे की चमक 14 साल की उम्र में ही पूरी दुनिया ने देख ली. BCA के प्रेसीडेंट राकेश कुमार NDTV से EXCLUSIVE बात करते हुए कहते हैं, "मैं आपको पहले ही कहता था कि इसके टैलेंट को अभी दुनिया ने नहीं देखा है. वैभव की ये पारी मेरे लिए भी अविश्वसनीय है. लेकिन उनका बेस्ट आना अभी बाक़ी है. आने वाले वक्त में दुनिया इनके और कारनामे देखेगी. मेरा तो सीना चौड़ा हो गया है."

पटना से कोच संजय सिंह ने NDTV से की बात

पटना से कोच संजय सिंह NDTV से EXCLUSIVE बात करते हुए बताते हैं, "मैंने उनकी फिफ्टी पर आपको फ़ोन तो कर दिया. लेकिन घर में सबको बोल दिया कि जो जहां बैठा है, वहां वैसे ही बैठा रहेगा. कोई हिलेगा नहीं. अब मुझे सबसे पहले बजरंगबली को 1 किलो लड्डू चढ़ाना है." 

Advertisement

वैभव की इस बुलेट स्पीड सेंचुरी को दुनिया यकीनन लंबे समय तक याद रखेगी. इस पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाये. यहां तक कि दुनिया के जांबाज़ स्पिनर राशिद ख़ान, पर्पल कैप की रेस में आगे चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा और वेटरन ईशांत शर्मा को भी नहीं छोड़ा. सबको छक्के जड़े. बाउंड्री के बाहर तारे दिखाये. 14 साल 32 दिनों की बेहद छोटी उम्र और बिना दाढ़ी-मूछ वाले वैभव के पास ना तो शेविंग किट है, ना ड्राइविंग लाइसेंस. लेकिन क्रिकेट के बेशुमार रिकॉर्ड हैं:

Advertisement

# उनके नाम सबसे कम उम्र (14 साल, 32 दिन) में IPL में हाफ़ सेंचुरी का रिकॉर्ड है
# IPL में सबसे ज़्यादा पारी में 11 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है (मुरली विजय के साथ)
#35 गेंदों पर सबसे तेज़ सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड (क्रिस गेल- 30 गेंदों पर सेंचुरी)
# सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने का रिकॉर्ड 

वैभव मैच के बाद बेहद संयत अंदाज़ में बात करते नज़र आए. हरभजन सिंह ने स्टार टीवी के लिए किए गए इंटरव्यू में उन्हें वही सलाह दी जो दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने युवा भज्जी को दी थी. भज्जी ने कहा, "घोड़े की आंख की तरह फोकस बनाये रखना और डिस्ट्रैक्ट मत होना."  वैभव सिर्फ़ इतना कर पाते हैं तो इस खेल में कई बार इतिहास रचते नज़र आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News
Topics mentioned in this article