'500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक फोन बंद रहा...', गुरु राहुल द्रविड़ के सामने  'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने सबकुछ कह दिया

Video of Vaibhav Suryavanshi interview with Rahul Dravid: सीएसके के खिलाफ मिली जीत के बाद वैभव सूर्यवंशी का हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंटरव्यू किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vaibhav Suryavanshi interview with Rahul Dravid

Vaibhav Suryavanshi interview with Rahul Dravid: वैभव सूर्यवंशी के लिए आईपीएल 2025 शानदार रहा. (Vaibhav Suryavanshi  in IPL 2025) वैभव ने इस सीजन 252 रन बनाए. साथ ही IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने. आईपीएल ने वैभव को स्टार बना दिया है. सूर्यवंशी ने अर्धशतक के साथ सीज़न का अंत किया. सीएसके के खिलाफ मैच में सूर्यवंशी ने 57 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि मैच के बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यवंशी का इंटरव्यू लिया (Rahul Dravid Interview with Rahul Dravid). सूर्यवंशी ने इंटरव्यू के दौरान उस समय को लेकर बात की जब IPL में अपना पहला शतक लगाया था तो उस समय उनके साथ क्या-क्या हुआ था.

सूर्यवंशी ने कहा कि, उस समय मुझे काफी कॉल आ रहे थे. 500 से ज्यादा 500 मिस्ड कॉल थे. लोग मेरे से बात करना चाह रहे थे लेकिन मैंने 4 दिन तक अपना फोन बंद कर दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings in IPL) पर जीत के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात करते हुए, सूर्यवंशी ने बताया कि कैसे उनके पहले सेंचुरी के बाद लोग उन्हें कॉल करके बधाई दे रहे थे. वैभव ने कहा, "पहले शतक के बाद कितने लोगों ने उन्हें कॉल और मैसेज किए, 500 से ज़्यादा मिस्ड कॉल थे, लेकिन मैंने फ़ोन बंद कर दिया है. मुझे इन सब बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैंने यह बात आपको कहा भी था. शतक के बाद बहुत से लोगों ने मुझसे संपर्क किया, लेकिन मुझे यह ज़्यादा पसंद नहीं आया..मैंने 2-4 दिनों तक अपना फ़ोन बंद रखा. मुझे बहुत ज़्यादा लोगों का आस-पास रहना पसंद नहीं है.. बस मेरा परिवार और कुछ दोस्त, बस इतना ही काफ़ी है."

अगले सीजन में और अच्छा खेलना है - राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi)

इसके अलावा इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ ने वैभव से कहा कि, "अगले सीजन आपको और भी अच्छा खेलना है. सभी गेंदबाज आपके खिलाफ और रणनीति बनाकर आएंगे. उन्होंने आपको इस सीजन देख लिया है. अगले सीजन में वो आपको जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे. आपको अभी से ही आगे की तैयारी करना है."

वहीं, वैभव ने राहुल द्रविड़ के साथ इंटरव्यू में आगे ये भी कहा कि, अब वो अंडर-19 टीम में जाकर खेलने वाले हैं. अंडर-19 का कैंप भी लगने वाला है, मुझे आगे अब वहां जाना है . इंटरव्यू में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को शुक्रिया भी कहा. 

Featured Video Of The Day
Top News | Nalanda Flood | Amer Fort Wall Collapsed | Delhi Rain | PM Modi | No Dream 11 on Jersy