'यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा एडम गिलक्रिस्ट', ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज माइकल हसी ने बताया

Who is next Adam Gilchrist on World Cricket: 14 साल के ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढते हुए आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए और एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेटप्रेमियों को बरसों याद रहेगी और जिसके आगे मैच का नतीजा बेमानी हो गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who is next Adam Gilchrist on World Cricket, Michael Hussey react on

Michael Hussey on Vaibhav Suryavanshi : चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाजी कोच रहे माइक हसी (Michael Hussey) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे विश्व क्रिकेट का दूसरा 'एडम गिलक्रिस्ट' मान रहे हैं. माइक हसी (Michael Hussey) ने भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की तारीफ की है. माइक हसी ने कहा, "जब गिलक्रिस्ट बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते थे, तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल देखने के लिए बालकनी में आ जाती थी, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी बहुत रोमांचक होते हैं.  मुझे भी इस युवा खिलाड़ी को देखकर ऐसा ही लगा. उसे 35 गेंदों पर शतक बनाते देखना अद्भुत था."

वैभव को लेकर माइक हसी ने आगे कहा, "उसका और यशस्वी जायसवाल का साथ में बल्लेबाजी करना अद्भुत था.. यह कई बार लापरवाही भरा लगता है, लेकिन इसे देखना बहुत रोमांचक होता है.  कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ इस तरह से खेलना, आपके दिमाग को झकझोर देता है."

Photo Credit: BCCI

विश्व क्रिकेट के ‘वंडर ब्वॉय' बने वैभव सूर्यवंशी

14 साल के ‘वंडर ब्वॉय' वैभव सूर्यवंशी आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढते हुए आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए और एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेटप्रेमियों को बरसों याद रहेगी और जिसके आगे मैच का नतीजा बेमानी हो गया.  उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है.

Advertisement

जीत के लिये 210 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आईपीएल (IPL) शुरू होने के तीन साल बाद 2011 में पैदा हुए बिहार के समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जमाया जो क्रिस गेल (RCB) की 30 गेंद की पारी के बाद आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan की इस महिला सांसद का बयान क्यों Viral हुआ | Asim Munir | Khabron Ki Khabar |Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article