Vaibhav Suryavanshi and Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट के भविष्य के 'शुभ-वैभव', एक चमक रहा, दूसरा दमक रहा

Shubman Gill and Vaibhav Suryavanshi: कैप्टन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा तो वहीं दूसरी ओर 14 साल के वैभव ने यूथ वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाका करने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vaibhav Suryavanshi and Shubman Gill future of Indian Cricket
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक बना कर भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रचा
  • गिल 25 वर्ष की आयु में बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं
  • दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी ने 14 वर्ष की आयु में इंग्लैंड दौरे पर सबसे तेज शतक लगाकर तहलका मचा दिया.
  • सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में चार मैचों में 322 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Vaibhav Suryavanshi and Shubman Gill : 'वर्तमान भविष्य का निर्माण करता है..जो समय चल रहा है, उसे वर्तमान कहते हैं, और जो समय आने वाला है, उसे भविष्य कहते हैं, भविष्य की नींव वर्तमान में ही रखी जाती है.' ऐसा ही कुछ  5 जुलाई 2025 के दिन भारतीय क्रिकेट में देखने को मिला, जब वर्तमान औऱ भविष्य का अनोखा संयोग देखने को मिला.  एक ओर जहां भारत के सीनियर टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचा और एक टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने तो वहीं, दूसरी ओर अंडर 19 क्रिकेट में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया. यूथ अंडर 19 वनडे में सूर्यवंशी सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. दोनों ने यह कमाल इंग्लैंड की धरती पर कर दिखाया. एक ओर जहां गिल केवल 25 साल के हैं और टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर 14 साल के वैभव ने अभी से भी भविष्य के तस्वीर साफ कर दी है. 

कोहली के बाद शुभमन गिल बने नए किंग
विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट को आगे ले गए. गिल ने इंग्लैंड में जिस तरह का परफॉर्मेंस किया है उससे साबित हो गया है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य मजबूत कंधों पर हैं. गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में 269 और 161 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. गिल कप्तान के तौर पहले दो टेस्ट मैच में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. गिल ने साबित किया है कि उनकी बल्लेबाजी ही उनकी सबसे बड़ी कुंजी है. जब गिल को कप्तान बनाया गया था तो एक ही सवाल था कि क्या 25 साल का यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के कप्तान बनने का दबाव उठा पाएगा. लेकिन कैप्टन गिल संयम के साथ अपना काम करते रहे और आज उन्होंने वह कमाल कर दिया है जिससे भारतीय क्रिकेट सुकून की सांस ले रहा है. 

शुभमन गिल के बाद वैभव सूर्यवंशी 
यूं तो वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी पारी खेलकर भविष्य की उम्मीद जगा दी थी. लेकिन इंग्लैंड में जिस अंदाज में वैभव ने बल्लेबाजी की उसे देखकर विश्व क्रिकेट हैरत में हैं.14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने  इंग्लैंड दौरे पर धमाका कर दिया है. वैभव ने 4 मैच अबतक इंग्लैंड दौरे पर खेले हैं और कुल 322 रन बना लिए हैं. 

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर वैभव का परफॉर्मेंस
पहले मैच में 48(19)
दूसरे मैच में 45(34)
तीसरे मैच में 86(31)
चौथे मैच में 143(78)*

Advertisement

वैभव के नाम भारत की ओर से आईपीएल में,  U19 टेस्ट और अब U19 वनडे  में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 
आईपीएल - वैभव सूर्यवंशी
U19 टेस्ट - वैभव सूर्यवंशी
U19 वनडे - वैभव सूर्यवंशी

Advertisement

इसके अलावा वैभव इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में सबसे तेज शतक वाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. 
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज़ युवा वनडे शतक
52गेंद - वैभव सूर्यवंशी, 2025
53गेंद - कामरान गुलाम, 2013 
68गेंद - तमीम इक़बाल, 2006 
80गेंद - अहरार अमीन, 2024

Advertisement

पुरुषों के युवा टेस्ट में भी किया था कमाल
बिहार के समस्तीपुर के इस खिलाड़ी ने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पुरुषों के युवा टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा था. उसने सिर्फ 58 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। वह सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली से पीछे है, जिन्होंने 2005 में 56 गेंदों में शतक बनाया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP नेता के निमंत्रण पर बिहार गए Baba Bageshwar किसका खेल बिगाड़ सकते हैं?
Topics mentioned in this article