SL vs AUS: उस्मान ख्वाजा का टेस्ट में धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Usman Khawaja record in Sri Lanka: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक ठोक दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Usman Khawaja record

Usman Khawaja record in Test cricker: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja, SL vs AUS) ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक ठोक दिया है. दो साल के बाद टेस्ट में ख्वाजा ने शतक लगाया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ख्वाजा का पहला टेस्ट शतक है. पिछले कुल समय से खराब फॉर्म में चल रहे ख्वाजा ने आखिरकार शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. जून 2023 के बाद उस्मान ने टेस्ट में शतक लगाया है. ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट मैच में 135 गेंद पर शतक लगाया. (Usman Khawaja Century). बता दें कि टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ ख्वाजा ने यह दूसरा शतक ठोका है. उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के तौर पर शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. 

श्रीलंका में किसी ऑस्ट्रेलिया ओपनर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

166 - जस्टिन लैंगर, कोलंबो, 2004
141 - केप्लर वेसल्स, कैंडी, 1983
130 - मैथ्यू हेडन, गॉल, 2004
130 - शॉन मार्श, कोलंबो, 2016
126 - फिल ह्यूजेस, कोलंबो, 2011
101* - उस्मान ख्वाजा, गॉल, 2025

इसके साथ-साथ ख्वाज का एशिया में यह पांचवां शतक है. ख्वाजा एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. एशिया में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक एलन बॉर्डर ने जमाया है. बॉर्डर ने एशिया में 6 शतक लगाने में सफल रहे थे.  बता दें कि ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया में बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में ख्वाजा ने 9 शतक लगाने का कमाल किया था.

Advertisement

वहीं, पाकिस्तान में उस्मान ख्वाजा ने दो शतक लगाए हैं. इंग्लैंड में, भारत में, न्यूजीलैंड में यूएई में और श्रीलंका में एक-एक शतक लगाने में सफल हो गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान में खेलते हुए दो शतक लगाए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article