IND vs AUS T20 WC 2024: "मुझे लगता है कि...", भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले उस्मान ख्वाजा का बयान हुआ वायरल

Usman Khawaja on T20 WC 2024 Trophy: ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैच खेलने वाले ख्वाजा इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बावजूद टीम के विश्व कप अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा

Advertisement
Read Time: 2 mins
Usman Khawaja on T20 WC 2024 Win

Usman Khawaja on T20 WC 2024 Trophy Win: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चाहते है कि सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार डेविड वार्नर (Usman Khawaja on David Warner) टी20 विश्व कप खिताब के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहे. वार्नर मौजूदा टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के अभियान के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ख्वाजा ने भारत के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच से पहले सोमवार को ‘पीटीआई-वीडियो' को दिये साक्षात्कार में कहा,

‘‘एक दोस्त के तौर मैं उन्हें (वार्नर) शीर्ष पर पहुंचते हुए देखना पसंद करूंगा. वह वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. यह देखकर वाकई अच्छा लगा. वह अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और हां यह देखना (ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतना) शानदार होगा.'' ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैच खेलने वाले ख्वाजा इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बावजूद टीम के विश्व कप अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे 2021 के बाद दूसरी बार इस खिताब को जीतेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया ने अगर भारत को हरा दिया तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा. मुझे लगता है कि वे इस मैच को जीतेंगे. मेरा मानना है कि उन्हें अभी सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने की जरूरत है.'' उन्होंने कहा कि नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में और सुधार आता है. पाकिस्तान मूल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ हमने पिछले कई वर्षों में यह दिखाया कि नॉकआउट मैचों में हमरा प्रदर्शन कैसा होता है. ''

उन्होंने हालांकि यह माना की भारत (Usman Khawaja on Team India) जैसी ‘संपूर्ण टीम' के खिलाफ जीत दर्ज करना चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत हमेशा ही एक मुश्किल टीम रही है. उनके पास हर तरह के विकल्प है. टीम के पास शानदार गेंदबाज और बेहतरीन स्पिनर है. उन्होंने हर विभाग में अपनी खामियों को दूर किया है. वे हालांकि दूसरी टीमों से बहुत आगे नहीं है.'' ख्वाजा ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है टी20 क्रिकेट में कोई भी किसी को भी मात दे सकती है.

Featured Video Of The Day
New Army Chief: General Upendra Dwivedi और नौसेना प्रमुख में एक ख़ास समानता | NDTV India