Fastest double century: पाकिस्तान के बल्लेबाज का जोरदार कारनामा, केवल 131 गेंदों पर दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास, बना दिया रिकॉर्ड

Usman Khan record in List A cricket: पाकिस्तान के लिस्ट ए क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा गया है. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाकर धमाका कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fastest double century in List A cricket

Usman Khan record in List A cricket: पाकिस्तान के उस्मान खान (Usman Khan) ने पाकिस्तान के लिए लिस्ट ए क्रिकेट (Pakistan List A cricket) में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उस्मान ने फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में चल रहे प्रेसिडेंट कप में ईशाल एसोसिएट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए एसएनजीपीएल के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. उस्मान ने केवल 131 गेंदों पर 200 रन पूरा करने में सफल रहे. हालांकि, अगली ही गेंद पर 132 गेंदों पर 201 रन बनाने के बाद उस्मान रिटायर हो गए, उस्मान ने ऐसा कर  शारजील खान  के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2022 में  शारजील खान ने खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ सिंध का प्रतिनिधित्व करते हुए 133 गेंदों पर अपना दोहरा शतक ठोकने का कमाल किया था. 

बता दें कि उस्मान ने अपनी पारी में 16 चौके और 13 छक्के लगाए, उस्मान यह मैच उस्मान खान के लिस्ट ए करियर का 10वां मैच था. अबतक उस्मान ने 81.5 की औसत से 652 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक, एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.  उस्मान अब लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सातवें पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं,  इस सूची में फखर जमान, आबिद अली, मोहम्मद अली, शरजील खान, कामरान अकमल और खालिद लतीफ शामिल हैं. 

लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सातवें पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistan's top List A scorer)

फखर जमान - 210* (2018) 
आबिद अली - 209* (2018)
 मोहम्मद अली - 207 (2005)
 शरजील खान - 206 (2022)
 खालिद लतीफ - 204* (2009) 
उस्मान खान - 201 (2024) 
कामरान अकमल - 200 ( 2018)

Advertisement

उस्मान खान ने पाकिस्तान के लिए अबतक 10 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 14,62 का औसत के साथ 117 रन बनाए हैं, उस्मान ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी-20 मैच जून 16, 2024 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kashmir में डर फैलाने में नाकाम आतंकी, घूमने आए पर्यटकों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article