अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 30वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द किया गया. इस मैच के रद्द होने के साथ ही अमेरिका ग्रुप ए से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है. अमेरिका से पहले भारत ने ग्रुप-ए से टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई थी. इस मैच के रद्द होने का मतलब है कि पाकिस्तान का सफर समाप्त हुआ. पाकिस्तान के अलावा, कनाडा और आयरलैंड भी ग्रुप ए से अगले दौर में पहुंचने से चूक गई हैं. पाकिस्तान के लिए सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिए जरुरी था कि आयरलैंड इस अहम मुकाबले में अमेरिका को हरा दे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बता दें, पाकिस्तान को लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. अमेरिका के अब चार मैचों में दो जीत के साथ पांच अंक हो गए हैं. (Scorecard)
USA vs Ireland, T20 World Cup 2024 Straight From Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida
USA vs Ireland LIVE Score, T20 World Cup 2024: अमेरिका ने सुपर-8 में बनाई जगह, बारिश के चलते मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान समेत ये तीन टीम हुई बाहर
USA vs IRE LIVE Score: आईसीसी के फैसले का इंतजार
फ्लोरिडा में तेज बारिश हो रही है...यानि 100 फीसदी मैच रद्द होगा...हालांकि, अभी आईसीसी की तरफ से अपडेट नहीं आया है...पाकिस्तान बाहर, अमेरिका अंदर
USA vs Ireland: कवर्स लाए जा रहे हैं...
एक बार फिर कवर्स लाए जा रहे हैं...अंपायर्स ने मैदान का मुआयना किया है और वो अभी भी आउटफील्ड को लेकर आश्वस्त नहीं है कि मैच हो पाएगा...अब मैदान के ऊपर काले बादल भी नजर आ रहे हैं...बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है...मैदान से अच्छी तस्वीरें नहीं आ रही हैं...पाकिस्तान अभी भी सुपर-8 की रेस में बना हुआ है लेकिन कितने देर और रेस में बना रहेगा...थोड़ी देर में जानकारी मिल जाएगी...
USA vs IRE LIVE Score: 10:45 पर अगला निरिक्षण
अगला निरिक्षण 10:45 पर होगा...अंपायर्स को अभी भी मैच होने की उम्मीद है...ताजा तस्वीरों में आसमान साफ नजर आ रहा है और बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है...
USA vs IRE: अंपायर एक बार फिर निरिक्षण के लिए आए
अंपायर एक बार फिर निरिक्षण के लिए आए हैं...ताजा तस्वीरों से लग रहा है कि अंयार्स खुश नहीं हैं...अंपायर्स के लिए पिच चिंता का विषय नहीं है, लेकिन 30 गज के दायरे के बाहर के कुछ हिस्सों में अभी भी पानी नजर आ रहा है...अंपायर्स के लिए यह चिंता की बात नजर आ रही है...ताजा अपडेट यह है कि आसमान साफ नजर आ रहा है...हालांकि, बाद में बारिश की संभावना जताई गई है...
T20 World Cup 2024 LIVE: पांच ओवरों के खेल का कटऑफ समय
मैच के परिणाम के लिए जरुरी है कि दोनों टीमें कम से कम पांच-पांच ओवरों खेलें...टी20 विश्व कप में बारिश को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त 90 मिनटों का समय दिया गया है...ऐसे में अगर रात 12:00 से पहले तक मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द कर दिया जाएगा और अमेरिका ग्रुप ए से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी...
USA vs IRE LIVE: मैच के रद्द होने की उम्मीद
मैच रद्द होने की तरफ बढ़ रहा है...हालांकि, अभी अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं आया है...अंपायर निरीक्षण करने आए हैं...पिच बिल्कुल साफ है, कोई समस्या नहीं है... लेकिन विकेट से कुछ दूरी पर कुछ नम जगहें हैं...जब अंपायर उनके बीच से गुजर रहे थे तो उनसे कुछ पानी निकल रहा था...अब 10:30 से आस-पास दोबारा निरीक्षण होगा...मैच रद्द होने की तरफ बढ़ता हुआ...
United States vs Ireland LIVE: आज लंबा इंतजार है...
आज का इंतजार फैंस के लिए लंबा हो सकता है...इस बात की उम्मीद अधिक है कि मैच बारिश के चलते रद्द हो जाए...अगर ऐसा हुआ तो यह एक तरफ अमेरिकी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी तो पाकिस्तानी फैंस के लिए बड़ी निराशाजनक बात होगी...
USA vs IRE LIVE Score: पाकिस्तान का बड़ा फैसला...
इस बीच, पाकिस्तान ने 'वेट आउटफील्ड और प्रशिक्षण सुविधाओं की अनुपलब्धता' के चलते आज अभ्यास नहीं करने का फैसला लिया है...साथ ही टीम ने मीडिया से भी दूरी बनाने का फैसला लिया है...
USA vs IRE: अब 9 बजे होगा निरीक्षण
अभी अंपायर्स ने निरीक्षण किया है...मैदान पहले की तुलना में बेहतन नजर आ रहा है...लेकिन कई जगह अब भी पानी जमा है...सुपर सोवर्स अपना काम कर रहे हैं...ताजा अपडेट के हिसाब ने अब दोबारा निरिक्षण रात 9 बजे होगा...इस दौरान बारिश की संभावना है...आज मैच होगा, इसको लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है...क्या पाकिस्तान बिना खेले ही बाहर हो जाएगा?
USA vs IRE LIVE Score: वसीम अकरम ने दिया अपडेट
USA vs IRE LIVE Score: टॉस में देरी
गीले आउटफील्ड के चलते अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच के टॉस में देरी हो रही है...सुपर सॉपर्स तेजी से अपना काम कर रहे हैं...मैदान पर कुछ खिलाड़ी दिख रहे हैं और स्टैंड्स में कुछ दर्शक...अभी मौसम साफ है...थोड़ी देर में अंपायर निरिक्षण करेंगे...
USA vs IRE: अमेरिका के पास सुनहेरा मौका
अमेरिका ने टी20 विश्व कप में इस साल डेब्यू किया है और उसके पास टूर्नामेंट के सुपर-आठ चरण में जगह बनाने का सुनहरा मौका है...अमेरिका को बस यह मैच जीतना है...हालांकि, उसके सामने आयरलैंड हैं, जो ऐसी टीम जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हैरान कर सकती है...
T20 World Cup 2024 LIVE: ताजा तस्वीरें
पाकिस्तान टीम इस समय खुश होगी क्योंकि फ्लोरिडा में मौसम में सुधार रहा है...ऐसा लग रहा है कि अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच हो सकता है...
USA vs IRE LIVE: आयरलैंड भी रेस में
ग्रुप ए से भारत ने तीन मैचों में जीत दर्ज करते सुपर-8 में जगह बनाई है...जबकि कनाडा, अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड अभी भी अगले दौर में पहुंचने की रेस में बनी हुई है...ऐसे में आयरलैंड जिसने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं...उसकी कोशिश अपने बचे हुए दोनों मैच जीतकर सुपर-8 के लिए अपनी उम्मीद बनाए रखने पर होगी...हालांकि, उसके लिए यह इतना आसान नहीं होगा...
USA vs IRE LIVE Score: अमेरिका को मिली थी हार
अमेरिका को लीग स्टेज के तीसरे मैच में भारत के हार का सामना करना पड़ा था...हालांकि, उस मैच में अमेरिका ने आसानी से घुटने नहीं टेके थे...अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करते टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया था और उसने उससे पहले कनाडा के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज की थी...अमेरिकी टीम ने जैसा अभी तक प्रदर्शन किया है...उससे वो आयरलैंड के खिलाफ जीत की दावेदार बनी हुई है...
United States vs Ireland LIVE: क्या है मौजूदा स्थिति
ताजा तस्वीरें को देखें को मैच होने के आसार नजर आ रहे हैं...पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं...लेकिन आउटफील्ड पर अभी भी काफी पानी है और इसके चलते टॉस में देरी होना तय है...फिलहाल आसमान साफ नजर आ रहा है, लेकिन सुबह काफी बारिश हुई है और मैच के दौरान बारिश की पूरी संभावना है...
United States vs Ireland LIVE: ऐसा है समीकरण
अगर अमेरिका के अभी तीन मैचों में चार अंक हैं...आज का मैच जीतने पर उसके छह अंक हों जाएंगे जबकि बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो अमेरिका को एक अंक मिलेगा और उसके पांच अंक हो जाएंगे...ऐसी स्थिति में पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएगी...पाकिस्तान के तीन मैचों में दो अंक हैं और वो अधिकतम चार अंकों तक पहुंच पाएगी...ऐसे में पाकिस्तान चाहेगा कि आज आयरलैंड किसी भी कीमत पर अमेरिका को हरा दे...
USA vs Ireland: सुपर-8 की रेस के लिए अहम मुकाबला
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...अमेरिका और आयरलैंड के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 30वां मुकाबला खेला जाना है...ग्रुप ए से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौने सी होगी, उसके लिए अहम मुकाबला...