Updated Test Ranking: न जो रूट, न बाबर आजम, यह बल्लेबाज बना टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज

Updated Test Ranking: एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और एक सैकड़ा जड़ने वाले आठवें खिलाड़ी बनकर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग (ICC Test Rankings Marnus Labuschagne) में इंग्लैंड के जो रूट को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर कब्जा किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ICC Test Rankings: Marnus Labuschagne

Updated Test Ranking: एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और एक सैकड़ा जड़ने वाले आठवें खिलाड़ी बनकर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग (ICC Test Rankings Marnus Labuschagne) में इंग्लैंड के जो रूट को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर कब्जा किया. लाबुशेन दो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC WTC) टेस्ट से पहले रूट से महज दो अंक पीछे थे, लेकिन अब वह उन्होंने शीर्ष पर अंतर काफी अच्छा कर लिया है. रूट चौथे स्थान पर खिसक गये हैं. वह स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के पीछे हैं.

ODI Rankings: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरूष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में क्रमश: नौंवे और 10वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने छलांग लगायी है.
अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में 24 रन और इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मैच में 49 रन बनाकर सात पायदान के फायदे से संयुक्त 20वें पर पहुंच गये हैं।

Advertisement

वहीं राहुल ने मीरपुर में 73 रन की पारी खेलकर चार पायदान की छलांग लगायी है जिससे वह 35वां स्थान हासिल करने में सफल रहे. रोहित और कोहली शीर्ष 10 में काबिज दो भारतीय बल्लेबाज हैं. गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की तेज गेंदबाजी जोड़ी को भी बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती वनडे में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत लाभ हुआ.

Advertisement

सिराज श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा के साथ संयुक्त 26वें स्थान पर हैं जबकि ठाकुर नौ पायदान के फायदे से 42वें स्थान पर पहुंच गये. बांग्लादेश के स्टार आल राउंडर शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ पांच विकेट झटकने से सात पायदान के फायदे से गेंदबाजों में नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ सुपर लीग सीरीज के अंतिम मैच में 37 रन देकर चार विकेट झटकने से वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में चार पायदान के लाभ से छठे स्थान पर पर पहुंच गये हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े-

Ban vs Ind: हार के बावजूद युवराज सिंह ने किया रोहित का समर्थन, दस में से दिए इतने नंबर

Advertisement

"बैजबॉल से हार गया कुदरत का निजाम", इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान की जमकर खिंचाई, मीम्स की बाढ़

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parsvottanasana l Pyramid Pose l रीढ़ की हड्डी की हर समस्या के लिए 'Best' हैं यह योगभ्यास