IPL 2024: किसके पास है इस समय पर्पल कैप और ऑरेंज कैप, इस बल्लेबाज ने बदल दी बाजी

Updated Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: 9 मैच के बाद अब ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस काफी दिलचस्प बन गई है. दरअसल, गेंदबाज और बल्लेबाज जमकर पऱफॉर्मेंस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Updated Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: किस खिलाड़ियों ने किया है अबतक कमाल

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अबतक कुल 9 मैच हो गए हैं. 9 मैच के बाद अब ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस काफी दिलचस्प बन गई है. दरअसल, गेंदबाज और बल्लेबाज जमकर पऱफॉर्मेंस कर रहे हैं. गेंदबाजी में जहां मुस्तफिजुर रहमान और हरप्रीत बरार जैसे गेंदबाजों ने अपने परफॉर्मेंस से प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी ओर पर्पल कैप की रेस में रियान पराग (Riyan Parag) भी शामिल हो गए है. आईपीएल करियर में पहली बार पराग पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए हैं. पराग ने 2 मैच में अबतक जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि इस आईपीेल में रियान कुछ अलग करने वाले हैं. बता दें कि पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धुआंधार अंदाज में नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी. पराग ने अपनी बल्लेबाजी से पर्पल कैप  की बाजी को पलटने का काम किया है. वो इस समय विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. हालांकि अभी सभी टीमों ने 2 ही मैच खेले हैं लेकिन पराग इस सीजन में बिल्कुल अलग बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. 

Updated Orange Cap Holders IPL 2024: (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज)

ऑरेंज कैप रेस में इस समय नंबर वन पर हेनरिक क्लासेन हैं. क्लासेन ने 2 मैच में 143 रन बना लिए हैं. दूसरे नंबर पर अब रियान पराग आ गए हैं. पराग ने 2 मैच में 127 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं , कोहली ने  2 मैच में 98 रन बनाए हैं , चौथे नंबर पर संजू सैमसन हैं. सैमसन ने 2 मैच में 97 रन बना लिए हैं. पांचवें नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं जिनके नाम अब 2 मैच में 95 रन दर्ज हैं. 

Advertisement

 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Purple Cap Holders IPL 2024)

वहीं, वर्तमान में सबसे ज्यादा लिकेट मुस्तफिजुर रहमान ने अबतक 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरप्रीत बरार ने अबतक 3  विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह ने अबतक 3 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने 2 मैच में 3 विकेट चटका लिए हैं. पांचवें नंबर पर कागिसो रबाडा मौजूद हैं. रबाडा ने 3 विकेट लिए हैं. 

Advertisement

IPL points Table: पूरी डिटेल्स

Featured Video Of The Day
Canada को धमका कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क कार्नी को हारा हुआ चुनाव कैसे जिताया?