शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय U-19 महिला टीम ने विश्व कप जीतकर रचा इतिहास

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम मात्र 68 रन पर ऑलआउट हो गई और शैफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किसी भी आईसीसी इवेंट में ये पहली ट्रॉफी है. मैच से पहले भी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भी भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया था. जूनियर महिला टीम की विश्व कप जीत पर सोशल मीडिया पर भी बधाईयों का तांता लग गया है. 

Advertisement
Advertisement

इससे पहले फाइनल मुकाबले से पहले भारत की कप्तान शैफाली वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुंकार भरी और कहा कि टीम फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने काफी सफलता अर्जित की है लेकिन टीम किसी भी स्तर पर विश्व कप ट्राफी नहीं जीत सकी है. वहीं सीनियर टीम के साथ दो विश्व कप और एक राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल का हिस्सा रह चुकी शेफाली अंडर-19 विश्व कप की ट्राफी जीतकर घर लौटना चाहेंगी. सीनियर टीम तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी है. 2005 में भारत को आस्ट्रेलिया से 98 रन से, 2017 में इंग्लैंड से नौ रन से और 2020 फाइनल में आस्ट्रेलिया से 85 रन से हार मिली थी.
 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brahmos Missile: भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, Lucknow में ब्रह्मोस यूनिट शुरू |NDTV India