U-19 Women's T20 World Cup : भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, गोंगडी त्रिशा का चौंकाने वाला कारनामा

Gongadi Trisha create History, भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीता

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025

India Women Team,  Gongadi Trisha create History : भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीता. साउथ अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. गोंगाडी त्रिशा 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं। सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली. इससे पहले त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई.

पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी तरफ से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं.

Advertisement
 टीम की सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाईं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं. भारत ने 2023 में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब भी जीता था. बता दें कि गोंगाडी तृषा प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल हो गई है. गोंगाडी तृषा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बनीं हैं. बता दें कि गोंगडी त्रिशा टूर्नामेंट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं. 
Advertisement
Advertisement

टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने गजब का परफॉर्मेंस करने में सफल रही. टीम इंडिया टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब जीतने में सफल हो गई  है. 

Advertisement

सबसे ज्यादा रन
309 - गोंगाडी तृषा

सबसे ज्यादा विकेट
17 - वैष्णवी शर्मा
14 - आयुषी शुक्ला

उच्चतम स्कोर - 110* गोंगाडी त्रिशा
बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस - 5/5 वैष्णवी शर्मा 
बेहतरीन म स्ट्राइक-रेट - 147.34 गोंगाडी त्रिशा

उच्चतम बल्लेबाजी औसत
84.00 - सानिका चालके
76.00 - गोंगाडी तृषा

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत (न्यूनतम: 10 ओवर)
4.35 - वैष्णवी शर्मा
5.71 - आयुषी शुक्ला🇮
5.80 - पारुणिका सिसौदिया

सर्वोत्तम इकॉनमी दर (न्यूनतम: 10 ओवर)
2.71 - पारुणिका सिसौदिया🇮🇳
3.01 - आयुषी शुक्ला

पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

पहली बार किसी टीम ने एक भी मैच हारे बिना महिला अंडर-19 विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की है.  इसके अलावा पहली बार किसी टीम ने बिना किसी कैप्ड खिलाड़ी के रहते महिला अंडर-19 विश्व कप जीतने का कमाल कर दिखाया है. पिछली बार, भारत ने शैफाली वर्मा और ऋचा घोष के रहते महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. 

Featured Video Of The Day
Budget 2025: NDTV पर 5 मंत्री एक साथ EXCLUSIVE | Nirmala Sitharaman | Income Tax Slab