India Women Team, Gongadi Trisha create History : भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीता. साउथ अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. गोंगाडी त्रिशा 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं। सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली. इससे पहले त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई.
पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी तरफ से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं.
टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने गजब का परफॉर्मेंस करने में सफल रही. टीम इंडिया टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब जीतने में सफल हो गई है.
सबसे ज्यादा रन
309 - गोंगाडी तृषा
सबसे ज्यादा विकेट
17 - वैष्णवी शर्मा
14 - आयुषी शुक्ला
उच्चतम स्कोर - 110* गोंगाडी त्रिशा
बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस - 5/5 वैष्णवी शर्मा
बेहतरीन म स्ट्राइक-रेट - 147.34 गोंगाडी त्रिशा
उच्चतम बल्लेबाजी औसत
84.00 - सानिका चालके
76.00 - गोंगाडी तृषा
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत (न्यूनतम: 10 ओवर)
4.35 - वैष्णवी शर्मा
5.71 - आयुषी शुक्ला🇮
5.80 - पारुणिका सिसौदिया
सर्वोत्तम इकॉनमी दर (न्यूनतम: 10 ओवर)
2.71 - पारुणिका सिसौदिया🇮🇳
3.01 - आयुषी शुक्ला
पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
पहली बार किसी टीम ने एक भी मैच हारे बिना महिला अंडर-19 विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा पहली बार किसी टीम ने बिना किसी कैप्ड खिलाड़ी के रहते महिला अंडर-19 विश्व कप जीतने का कमाल कर दिखाया है. पिछली बार, भारत ने शैफाली वर्मा और ऋचा घोष के रहते महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.