Umpire Injured: करारा स्ट्रे़ट ड्राइव और बुरी तरह बिगड़ गया अंपायर का चेहरा, तस्वीरें हुई वायरल

Umpire Tony Denobrega Hurt During Match: पर्थ में खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान एक खतरनाक हादसा हुआ

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Umpire Tony Denobrega Hurt During Match

Umpire Tony Denobrega Gets Dangerously Hurt: क्रिकेट के मैदान पर गेंद और बल्ले के बीच का रोमांच बहुत ही शानदार होता है और दर्शक इसका भरपूर आनंद लेते हैं लेकिन कई बार ये देखा गया है की मैदान पर खिलाड़ी इस दौरान चोटिल भी होते है, मगर यहाँ किस्सा कुछ अलग है. पर्थ में खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान एक खतरनाक हादसा हुआ, जब अंपायर टोनी डिनोब्रेका को एक सीधी ड्राइव गेंद के कारण सिर में गंभीर चोट आई. यह घटना मैच के बीच में उस समय हुई जब बल्लेबाज ने एक करारा स्ट्रे़ट ड्राइव शॉट खेला और गेंद सीधे अंपायर के चेहरे पर जा लगी.

Photo Credit: @lightningspeedk

घटना के तुरंत बाद, डिनोब्रेका को मैदान पर ही प्राथमिक चिकित्सा दी गई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति को लेकर शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि उनकी चोट गंभीर है, लेकिन बाद में स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. इस हादसे ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है, क्योंकि अंपायरों की सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा बन गई है, खासकर जब बल्लेबाज तेज शॉट खेलते हैं. अंपायर डिनोब्रेका, जो अपनी जिम्मेदारी के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं, इस तरह की घटना से पहले कभी भी ऐसे गंभीर हादसे का सामना नहीं किया था.

मैच को कुछ देर के लिए रोका गया और सुरक्षा उपायों पर विचार किया गया, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी दोनों ही अंपायर की जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India
Topics mentioned in this article