अब यह तो आप जानते ही हैं कि इस समय टीम इंडिया का हर खिलाड़ी इस साले के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सेलेक्टरों को प्रभावित करने में लगा है. कई इस रेस में बहुत आगे निकल गए हैं, तो कई खासे पीछे रह गए हैं. और पीछे रहने वाले अपने-अपने तरीके से रास्ता निकाल रहे हैं. अब जबकि पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav) युवाओं के उभार के बीच रेस में खासे पीछे चले गए हैं, तो उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले सेलेक्टरों को प्रभावित करने का अलग ही रास्ता चुना है. कुछ ऐसा ही रास्ता जो पिछले दिनों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Puajara) ने चुना था. मतलब यह है कि अब उमेश यादव ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के बाकी घरेलू सीजन में मिडिलसेक्स के लिए खेलते दिखायी पड़ेंगे. इसमें काउंटी चैंपियनशिप के अलावा रॉयल लंदन कप भी शामिल है. बता दें कि 34 साल के याद ने भारत के लि 52 टेस्ट, 77 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं. और इन मुकाबलो में उन्होंने क्रमश: 156, 106 और 7 विकेट चटकाए हैं. जारी सीजन में वह इंग्लिश काउंटी में खेलने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे. जहां पुजारा ने बेहतरीन प्रदर्शन से खुद को टेस्ट टीम में फिर से शामिल कराया, तो अब वहीं टी20 विश्व कप के लिए वॉशिंगटन सुंदर (लंकाशायर), क्रुणाल पांड्या (वारविकशायर) और अब उमेश यादव (मिडिलसेक्स) के लिए खेलने जा रहे हैं.
काउंटी ने जारी बयान में कहा कि हमेशा ही हमारा इरादा ऐसा रहा है कि हम ऐसे विदेशी खिलाड़ी खुद से जोड़ें, जो पूरे सेशन में अपनी सेवाएं दे सकें. अब जबकि सेशन शुरू होने से पहले शाहीन आफरीदी लौट चुके हैं, तो हम उनके सही विकल्प की तलाश कर थे. और उमेश यादव वह शख्स हैं. काउंटी ने कहा कि वह गहन अनुभव के साथ हमसे जुड़ने जा रहे हैं और उन्होंने वैश्विक स्तर पर एक उच्च स्तरीय परफॉरमर के रूप में खुद को साबित किया है. वह हमारे शे, अभियान में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
हालांकि, यादव को इस हफ्ते की शुरुआत में वोररेस्टरशायर के खिलाफ टीम में जग नहीं दी गयी थी. क्लब ने उनके नाम को मंजूरी नहीं दी थी क्योंकि उनका वीसा क्लीयर नहीं हो सका था. सोमवार को ईसीबी से पुष्टि मिलने के बाद उमेश अब इस हफ्ते खेले जाने वाले मैचों में मिडिलसेक्स के मैचों का हिस्सा होंगे
उमेश काउंटी के लिए प्रथमश्रेणी और लिस्ट ए दोनों ही टीमों का हिस्सा होंगे. इसका मतलब यह है कि वह क्लब के लिए काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल कप लंदन के अभियान में अहम रोल निभाएंगे. अब देखने की बात यह होगी कि उमेश चेतन शर्मा एंड कंपनी पर टी20 विश्व कप के लिए कितना असर छोड़ पाते हैं.