उम्मीद हार चुका है GT का स्टार, प्लेऑफ के लिए दिया हैरानी भरा जवाब, दिल टूटना तय

Gujarat Titans hoping for miracle to make IPL playoffs: उमेश यादव का मानना है कि गुजरात टाइटंस के लिए इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी चमत्कार की दरकार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gujarat Titans

Gujarat Titans hoping for miracle to make IPL playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 में खिताब जीतने वाली और पिछले साल की उपविजेता गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रविवार (12 मई) को कहा कि उन्हें इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 12 मैच में 10 अंक के साथ तालिका के निचले स्थान पर है. प्लेऑफ की उम्मीद बनाये रखने के लिए उसे लीग चरण के अपने बचे दो मैच जीतने के अलावा अन्य नतीजों के टीम के हक में जाने की आस रखनी होगी.

उमेश ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से, बहुत सारी संभावनायें हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘योजना यह है कि हम अपना खेल खेलें और बचे हुए दोनों मैच जीतने की कोशिश करें. अगर हम अच्छे अंतर से जीतने की कोशिश करते हैं और यहां तक कि गिल भी कहते हैं कि उन्होंने इस टीम के साथ चमत्कार होते देखा है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.''

उमेश ने कहा, ‘‘अगर शीर्ष पर रहने वाली टीमों में कोई उतार-चढ़ाव होता है और हम 14 अंक हासिल कर लेते हैं. वैसे भी हर कोई प्लेऑफ में पहुंचना चाहता है. पिछले दो वर्षों में हमने एक फाइनल जीता और दूसरे में उप विजेता रहे, इसलिये हम अपना मौका हासिल करने की कोशिश करेंगे.''

यह भी पढ़ें- VIDEO: कोहली-इशांत के बीच मैदान में हुई जंग, विराट अपने आदत से मजबूर, लेकिन शर्मा के सामने नहीं चली हेंकड़ी

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Nitish Kumar Hijab Controversy: अंबर जैदी ने दोगलेपन की पोल खोल दी! | Mic On Hai