'उसका टैलेंट बर्बाद कर दिया गया..', पाकिस्तानी बैटर को लेकर रमीज राजा ने जो कहा उसने चौंका दिया

Umar Akmal Pakistani Cricket: पीएसएल (PSL 2023) में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं उमर अकरम ( Umar Akmal), जिन्होंने पाकिस्तानी सुपर लीग के 21वें मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 14 गेंद पर 43 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Umar Akmal के लिए रमीज राजा ने ऐसा कहकर चौंकाया

Umar Akmal Pakistani Cricket: पीएसएल (PSL 2023) में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं उमर अकरम ( Umar Akmal), जिन्होंने पाकिस्तानी सुपर लीग के 21वें मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 14 गेंद पर 43 रन बनाए. क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए खेलते हुए उमर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में तूफानी पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उमर अकमल की धुआंधार पारी को देखकर पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ( Ramiz Raja) ने खास बयान दिया है और कहा है कि उसके टैलेंट को वेस्ट किया गया है. 

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए रमीज ने उमर को लेकर बात की औऱ कहा कि 'उसके पास बेहतरीन टैलेंट था, लेकिन वह अपने प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाया. उमर की कहानी उस सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक सीख है कि यदि आप खेल के प्रति अनुशासित नहीं रहते हैं तो फिर आपके करियर के साथ भी ऐसा हो सकता है.' बता दें कि पाकिस्तान के लिए आखिरी बार उमर ने 2019 में खेला था, उसके बाद से वो नेशनल टीम से बाहर हैं. 

रमीज राजा ने अपनी  बात आगे रखते हुए कहा कि, जब उसने अपना करियर शुरू किया था तो वह बेहतरीन खिलाड़ी था. सबकी पसंद था. लेकिन करियर के प्रति ईमानदारी न दिखाने से उसके करियर पर इसका असर पड़ा है'.

Advertisement

पूर्व पीसीबी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि, 'उसने जिस तरह से इस्लामाबाद के गेंदबाजों की धुनाई की उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसके पास कितना सारा टैलेंट भरा पड़ा था. '

Advertisement

वहीं, उमर पर PSL सीजन 5 से पहले संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के लिए पीसीबी (PCB) ने पहले उनपर 3 साल का बैन लगाया था. बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ी को राहत दी गई थी जिससे उनपर लगा 3 साल का बैन घटा कर 18 महीने का कर दिया गया था. बैन झेलने के बाद उमर ने एक बार फिर क्रिकेट में वापसी कर ली है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Operation Sindoor Speech: Pakistan को PM Modi की चेतावनी 'आगे पाकिस्तान जैसे रवैया अपनाएगा'
Topics mentioned in this article