VIDEO: उमर अकमल ने बताया है बाबर आजम को इस खूबसूरत स्टाइल में छक्का लगाने का तरीका

Umar Akmal Big Statement: उमर अकमल ने बताया है कैसे बाबर आजम स्पिनरों के 'हाफ एंड बॉल' के सामने स्ट्रगल करते हुए नजर आते थे. मगर उनके एक उपाय से उनकी समस्या दूर हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Umar Akmal

Umar Akmal Big Statement: मौजूदा समय में बाबर आजम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बेहद ही कम समय में उन्होंने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से बड़ा नाम कमाया है, लेकिन सभी बल्लेबाजों की कोई ना कोई कमी होती है और वह उसपर विजय पाना चाहता है. बाबर आजम की भी एक कमी थी. वह स्पिनरों के 'हाफ एंड बॉल' को मिड विकेट पर नहीं मार पा रहे थे. ऐसे में उनकी इस समस्या का समाधान उनके कजिन उमर अकमल निकाला था. सोशल मीडिया पर अकमल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें बताते हुए सुना जा सकता है कि कैसे 'हाफ एंड बॉल' के सामने बाबर स्ट्रगल कर रहे थे. उस दौरान अकमल के एक आईडिया से उनका खेल बदल गया था. 

@SaithHamzamir नाम के यूजर्स की तरफ से साझा किए गए वीडियो में एंकर से सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि बाबर आजम ने कभी आपसे मशवरा लिया? या कभी समझा ही नहीं कि यार ये खुद ही ठीक है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे अच्छी तरह से याद है वो थोड़ा स्ट्रगल कर रहा था. स्पिनर के 'हाफ एंड बॉल' को वह मिड विकेट के ऊपर से मारने के चक्कर में आउट हो जा रहा था. ऐसे में वो मेरे पास आया और बोला कि उमर भाई मुझे ना यह थोड़ी सी परेशानी हो रही है. मैं बल्ला मार रहा हूं तो बाउंड्री लाइन पर आउट हो जा रहा हूं.'

जवाब को आगे बढ़ाते हुए अकमल ने कहा, 'तो मैंने उसको एक चीज बताई. मैंने पूछा तुम्हारी बैट ग्रिप क्या है? उसने जो बताया उसके बाद मैंने कहा कि जब स्पिनर सामने आ रहे हो ना तो अपनी बैट ग्रिप थोड़ा चेंज किया कर. ऐसे में जब बॉल आधी विकेट पर लगे तो बाहर जाने पर कट मारने का मौका मिलेगा और जब वो थोड़ा सा अंदर होगा और हिट मारने जाओगे तो सिक्स फलाई करेगा. फ्लैट नहीं रहेगा.'

यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग ने उन 5 खिलाड़ियों का किया चुनाव, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Codeine Cough Syrup Case: Akhilesh Yadav का 'K' हथियार, CM Yogi का पलटवार! | UP Politics
Topics mentioned in this article